आखिरकार मान गए बिश्नोई परिवार अब करेंगे हरियाणा में प्रचार
खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सुबह का नाश्ता बिश्नोई परिवार के साथ किया
जब नाराजगी नहीं थी तो इतनी दूरी क्यों थी और क्यों मुख्यमंत्री को मनाने जाना पड़ा
पिछले कुछ दिनों से हरियाणा की राजनीति मे कद्दावर विश्नोई परिवार आखिरकार प्रचार करने के लिए मान ही गया । बिश्नोई परिवार को मनाने के लिए खुद मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी ने मोर्चा संभाला और आज बृहस्पतिवार के दिन सुबह-सुबह नाश्ता करने के लिए दिल्ली स्थित बिश्नोई भवन में पहुंच गए ।
आपको बता दे की कुलदीप बिश्नोई लक्ष्य बिश्नोई को मंत्रिमंडल में किसी प्रकार की कोई जगह न मिलने और उसके बाद में लोकसभा चुनाव में हिसार लोकसभा सीट से टिकट काटे जाने को लेकर काफी नाराज चल रहे थे जिसकी वजह से उन्होंने प्रचार से दूरी बना ही ली थी और चर्चा यह चल रही थी कि वह जल्दी ही कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं खुद बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर आकर यह कहा था कि कांग्रेस में ज्वाइन करने नहीं जा रहा । जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि कुलदीप बिश्नोई और लक्ष्य बिश्नोई दोनों जल्दी ही कांग्रेस ज्वाइन कर लेंगे ।
परंतु अब मुख्यमंत्री साहब के फील्ड में उतरने से कैमरे के सामने तो आल इज वेल हो गया है । मगर यह आल इज बेल फील्ड में कितना नजर आएगा यह अगले कुछ दिनों में पता चलेगा ।
भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं और खुद बिश्नोई परिवार की तरफ से यह कहा जा रहा था कि किसी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं थी ना है ना होगी पर सवाल इस बात का है कि जब नाराजगी थी नहीं तो फिर बैठकों से बिश्नोई परिवार ने दूरी क्यों बना रखी थी ।
मगर साहब यह राजनीति है अपने रूठ जाए तो उसे रूठना नहीं कहते लेकिन अगर दूसरे के रूठ जाए तो उसे बताया जाता है कि उनके परिवार में तो क्लेश चल रहा है । यह कहानी सभी राजनीतिक दलों के अंदर आज की तारीख में मौजूद है । राजनीतिक दल कोई भी हो चाहे छोटा हो या बड़ा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!