पालमपुर घटना पर कंगना ने जताया अफसोस, कहा करेंगी युवती की हर संभव तौर पर मदद
बॉलीवुड अभिनेत्री एवं मंडी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने पालमपुर पीड़ित से फोन पर बात की । परिवार और पीड़ित को दिया विश्वास । कंगना ने कहां की वह युवती की हर तौर पर मदद करेंगी और कहा इलाज का खर्चा भी वह खुद देंगी ।
मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने पालमपुर केस मे पीड़ित बच्ची और उसके परिवार को फोन करके पूरा आश्वासन दिया और कंगना ने युवती को हर संभव मदद करने की घोषणा की है। फिलहाल पीड़िता का इलाज चंडीगढ़ के पीजीआई में चल रहा है।
जानिए पूरा मामला क्या था
दरअसल बीते शनिवार को पालमपुर में एक हादसा हुआ। जिसमें एक युवक ने एक लड़की को सरेआम दराट से मारकर बुरी तरीके से घायल कर दिया। वहां खड़े लोग अगर युवती की सहायता ना करते तो उसका बचना भी नामूमकिन था। आसपास में खड़े लोगों ने भी बहादुरी दिखाई और उस लड़की की जान जानें से बचाई। आपको बता दे कि युवक में दरिंदगी इतनी ज्यादा थी कि युवक ने दराट से कई बार हमला करके उसके सर और हाथ दोनों बुरी तरीके से घायल कर दिए। फिलहाल लड़की के सर और हाथ पर गहरे जख्म है, लेकिन हालत खतरे से बाहर है। आरोपी का नाम सुमित कुमार है, वह उस लड़की को मारने की साज़िश से ही आया था।
डॉक्टर का कहना है कि उंगली की हड्डी व नस कटी हुई है। लड़की के माता-पिता ने बताया कि लड़की के घर में रिश्ते की बात चल रही थी, जिससे आरोपी ना खुश था। वह उस मासूम लड़की को धमकी तक दिया करता था, पर बदनामी के डर से युवती ने अपने माता-पिता को यह बात नहीं बताई।
युवती और युवक में क्या रिश्ता था?
पुलिस की पूछताछ से पता चला कि आरोपी पीडब्ल्यूडी विभाग में पिछले सात-आठ साल से नौकरी कर रहा है। वह अपनी रिश्तेदारी की शादी में 6 साल पहले उस लड़की से मिला। शादी में मिलने के बाद दोनों लोग आपस में कॉल पर बात करने लगे। कुछ समय बाद आरोपी को पता चला की वह लड़की और भी एक लड़के से बात करती है। करीब 15 से 20 दिन से लड़की ने उस लड़के का नंबर ब्लॉक कर रखा था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बस उस युवती से बात करना चाहता था लेकिन लड़की ने बात करने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दिया।
कंगना ने कहां इलाज का देंगी खर्चा
कंगना रनौत ने एक्स पर पोस्ट करके कहां की “मैंने उस लड़की से बात करी है, वह अब पहले से बेहतर है। मेरी टीम अस्पताल पहुंच रही है और हम देखेंगे कि उसकी देखभाल सही से की जाए। उस लड़की को सबसे अच्छा इलाज और सर्जरी मिले। हम सुनिश्चित करेंगे कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की कोई जगह नहीं है”।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर किसी के मन में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहा है। लोगों का कहना है कि यह किस तरीके की सुरक्षा सरकार दे रही है की सरेआम दिनदहाड़े एक लड़की को बेरहमी से कोई मारकर चला जाए। यह मामला अब राजनीति की और भी जा रहा है। विपक्ष अब सवाल उठा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार में एक लड़की के साथ इतनी बड़ी घटना होना, आखिर किस तरीके की महिला सुरक्षा है राज्य में? लोकसभा चुनाव में कहीं यह मुद्दा कांग्रेस पर भारी ना पड़ जाए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!