राम के लिए वोट मांगने उतरे सीता और लक्ष्मण, रामायण की टीम ने रोड शो में लिया हिस्सा
रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल ने राम दीपिका चिखलिया ने सीता और लक्ष्मण का किरदार सुनील ने निभाया था ।
प्रेरणा ढींगरा
त्रेतायुग में जब भगवान राम को वनवास हुआ था तब नदी पार करने के लिए उन्हें केवट की जरूरत पड़ी थी । और कलयुग में लोकसभा में जाने के लिए भी भगवान राम को जनता रूपी केवट की जरूरत पड़ रही है । त्रेता युग की बात करें तो उसे समय भी भगवान राम के साथ माता सीता और भ्राता लक्ष्मण थे और आज कलयुग में भी जब वोट मांगने के लिए भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल उतर रहे हैं तो उनके साथ भ्राता लक्ष्मण और माता सीता का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया भी है ।
कलयुग में अब रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले कलाकार अरुण गोविल के लिए के लिए रामायण में लक्ष्मण और सीता का किरदार निभाने वाले सुनील और दीपक चिखलिया आज मेरठ लोकसभा सीट के लिए वोट मांगने उतरेंगे ।
आपको बता दे की राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल इस लोकसभा चुनाव मे मेरठ से मैदान में उतरे हैं उनके रोड शो में अब टीवी सीरियल मे मां सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील उनके लिए रोड शो के दौरान मतदाताओं से वोटो की अपील करेंगे। दीपिका चिखलिया बीजेपी पार्टी की पूर्व सांसद भी रहे चुकी है। मां सीता और लक्ष्मण दोनों दोपहर 3:00 बजे के बाद रोड शो में दिखाई देंगे। यह रोड शो मनसा देवी मंदिर से शुरू होकर पूरे शहर भर में घूमेगा।
बड़े-बड़े गायकों ने मांगी वोट
अरुण गोविल अपना प्रचार जोरों शोरो से कर रहे हैं और इस चुनाव में उनकी मदद कई बड़े-बड़े कलाकार भी कर रहे हैं। राम के लिए वोट मांगने सीता और लक्ष्मण तो आए ही, पर कई संगीतकारों ने भी वीडियो बनाकर अरुण गोविल को बधाई दी और इस चुनाव में उनका साथ भी दिया। सिर्फ सड़कों पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया में भी अरुण गोविल छाए हुए हैं। लखबीर सिंह लखन, सोनू निगम, कैलाश खेर, अनूप जलोटा, हंसराज हंस, हेमा मालिनी, सुनील लहरी जैसी बड़ी हस्तियों ने भी अरुण गोविल के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो डाली।
जैसे ही मेरठ में रोड शो के दौरान माता सीता और लक्ष्मण के आने का पता चला, वैसे ही लोगों में इन्हें देखने का उत्साह भी दिखाई दिया। ऐसा लगता है कि राम, सीता और लक्ष्मण की जोड़ी अब लोगों को वापस देखने को मिलेगी, लेकिन यह जोड़ी कितना कमाल दिखाएंगे यह तो आने वाला वक्त बताएगा। क्या इन तीनों की जोड़ी पर मतदाता यकीन करेंगे?
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!