पंचकूला में अभी तो सिर्फ गंगा बही है यमुना सरस्वती का बहना बाकी
बरसात फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही पंचकुला मे करोड़ों के विकास पानी में बहकर सामने आ गया है । और अभी तो सिर्फ फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है । पूरी फिल्म तो जून के आखिरी में आएगी । तब क्या हालात होंगे यह अभी से सोचने और समझने की बात है। पंचकूला में करोड़ों की रूपयो से विकास की गंगा बहाने वाले नेताओं को जमीन पर बहती गंगा पता नहीं दिखती है कि नहीं दिखती है यह तो हमारे लिए कह पाना मुश्किल है मगर आम जनता को यह गंगा आज पार करके अपने घर जाना पड़ा और वह भी तब , जब मात्र सिर्फ कोई 25-30 मिनट की बारिश हुई थी । अगर कहीं यह बारिश दो-तीन घंटे की हो जाती तो शायद पंचकूला की सड़कों पर आज गंगा के साथ-साथ यमुना और सरस्वती का संगम भी देखने को मिल जाता।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!