कैसे होगी शुगर ठीक क्योंकि साहब रोज आलू-पूड़ी, मिठाई और आम खा रहे ताकि मिल जाए मेडिकल बेल ईडी ने कोर्ट में किया दावा
खबरी प्रशाद दिल्ली
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी ने दावा किया कि वह मेडिकल आधार पर जमानत लेने के लिए जानबूझकर मीठा खा रहे हैं , ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़े और उन्हें मेडिकल के आधार पर जमानत मिल जाए । जांच एजेंसी ने कोर्ट में कहा कि केजरीवाल न सिर्फ मीठा खा रहे हैं बल्कि पूरी मिठाई और आम भी खा रहे हैं ।
कोर्ट में ईडी के दावे के बाद भाजपा नेता मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर कसा तंज और सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा
शातिर अपराधी की सोच रखने वाले अरविंद को तत्काल उत्तरप्रदेश, ग़ाज़ियाबाद की डासना जेल शिफ्ट करना चाहिए ।
राजमहल में रहने वालों की जेल में भी ठाठ है , क्योंकि दिल्ली की सभी जेल भी तो दिल्ली सरकार के अंडर हैं । आज कोर्ट में साबित हुआ कि केजरीवाल जान बूझकर मीठा खा रहे हैं, जेल में घर से आलू पूरी, आम और मिठाई आ रहा है, घर का खाना खाकर केजरीवाल का वजन बढ़ा,,
डायबिटीज़ का पेशेंट को ऐसा मतलब बेल के लिए ड्रामा कर रहे है।
केजरीवाल को सीवयर डायबिटीज : आतिशी
सुप्रीम कोर्ट में ईडी के दावे के बाद आम आदमी पार्टी की तेज तर्रार नेता और मंत्री आतिशी ने मोर्चा संभाला और बोली अरविंद केजरीवाल रोज 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं उन्हें सिवियर डायबिटीज है । ईडी केजरीवाल के घर का खाना बंद करना चाहती है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!