पहले था गांव में विरोध अब गांव वाले करेंगे समर्थन कुछ ऐसा कर दिया चंडीगढ़ भाजपा ने
चंडीगढ हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने निवास पर bjp की तरफ से चंडीगढ़ से mp के लिए उम्मीदवार संजय टंडन और् 22 गांवों के प्रमुख नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ समर्थन दिया और स्वागत किया
चंडीगढ़ से दीपक चौहान
आपको ज्ञात होगा कि पिछले हफ्ते 22 गांव के प्रमुख नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा कहा था कि भाजपा ने अपने पिछले कार्यकाल में गांव की भलाई के लिए कोई भी कार्य नहीं करवाई और उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि इस बार हम बीजेपी का बाई काट करेंगे ।
परंतु आज विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद के निवास पर बुलाई गई मीटिंग में सभी गांव के नेताओं ने अपना मांग पत्र दिया और संजय टंडन ने आश्वासन दिया कि आपकी सभी मांगे मान ली जाएगी और आपको पूर्ण अधिकार दिए जाएंगे कि आपके गांव के सभी कार्य मेरी सरकार बनते ही सबसे पहले आपका काम किए जाएंगे ।
इस आश्वासन के तौर पर गांव वासियों ने संजय टंडन का धन्यवाद किया और बहलाने के जीत सिंह ने कहा है कि लोकसभा के चुनाव में चंडीगढ़ से चंडीगढ़ से बीजेपी की सेट को विजय बनाने के लिए पूरा समर्थन दिया जाएगा और सरपंच और इटावा के सरपंच गुरदीप सिंह अटवाल, कजहेड़ी के पूर्व मार्केट कमेटी के अध्यक्ष हरभजन सिंह , किशनगढ़ के सरपंच किशनगढ़ के सरपंच दविंदर सिंह लुभाना और खुडुडा लाहौरा के सरपंच राकेश शर्मा, कैम्बाला कैम्बाला के पूर्व सरपंच राकेश शर्मा, धनाश के पूर्व सरपंच सोहन सिंह, पलसोरा के पूर्व सरपंच जयजंद अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होंगा ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!