टंडन ने नही लड़ा एक मोहल्ले का चुनाव, तिवारी को बता रहे बाहरी, चंडीगढ़ कांग्रेस में बगावत
चंडीगढ़ से कांग्रेस की उम्मीदवार मनीष तिवारी आज उम्मीदवार घोषित होने के बाद पहली बार चंडीगढ़ कांग्रेस के दफ्तर पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय टंडन पर जमकर गरजे । उन्होंने कहा कि संजय टंडन ने अब तक एक भी चुनाव नहीं लड़ा है ।
बाहरी बताए जाने पर बोले
मनीष तिवारी ने कहा कि वह शहीद परिवार से संबंध रखते है, उनका जन्म चंडीगढ़ में हुआ है, यही वो पढ़े लिखे है, जब की टंडन अमृतसर में जन्मे है और वो बाहरी है, मनीष दो बार एमपी बने और टंडन ने एक मोहल्ले का भी चुनाव नही लड़ा और वो तिवारी पर निशाना साध रहे है कि तिवारी बाहरी है। बाहरी तो वह है मैं नहीं ,!
हिंदुस्तान के लोकराज को बचाने की है, संविधान को बचाने के लिए लड़ाई है, हम भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम रखे वो लड़ाई लड़ रहे है, चुनाव देश को बचाने के लिए लड़ रहे है, 43 साल हो गए राजनीति में, पार्टी ने विश्वास जताया कि 3 संसद सीट पर उन्हें खड़ा किया, कि आपकी इस शहर की हम बढ़ चढ़ के सेवक चाहे जो शहर के मुद्दे हैं जब समय आएगा तो सारे मुद्दों को भी बहुत ही जोर देकर उठाएंगे।
इस देश का लोकराज खत्म, अगर इंडी गठबंधन नहीं जीता तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा, जो लोग यहां नही आए है वो इस देश को बचाने की मुहिम में अपना योगदान दे, सब एक साथ मिलकर इस लड़ाई को लड़े, विचारात्मक लड़ाई है व्यक्तिगत अगर कोई होगा तो फिर उसका जवाब देना मुझे आता है, मनीष तिवारी ने कहा कि वो गुरुओं की धरती से तप कर अपनी जन्मभूमि पर आए है, अगर कोई पर्सनल टिपणी करेगा तो फिर उसका जवाब उसी की भाषा में दिया जाएगा।
तिवारी को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कांग्रेस में बगावत का बिगुल
कांग्रेस में बड़ी बगावत 36 कांग्रेसियो ने दिया पोस्ट से इस्तीफा .. बोले लक्की को प्रधान पद से हटाओ
चंडीगढ़ में मनीष तिवारी को कांग्रेस की ओर से सांसद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद प्रदेश कांग्रेस में बगावत देखने को मिल रही है।
मनीष तिवारी का नाम सांसद उम्मीदवार के लिए आगे बढ़ाने को प्रदेश अध्यक्ष HS Lucky ने कहा था जिसके बाद अब दीप्पा दुबे, सचिन गालव, गुरप्रीत गाब्बी, बिमला देवी, रवि ठाकुर, बटी नारंग, लव कुमार, नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) की पूरी टीम ने कांग्रेस पोस्ट से इस्तीफा दिया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!