बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर भड़के मुस्लिम धर्म गुरु ,केस दर्ज करने की मांग,अली पर शास्त्री बोल गए थे यह बात !!
“बाबा बागेश्वर धाम के पुजारी धीरेन्द्र शास्त्री ने आपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि, मेरे बयान को गलत तरीके से दिखाया गया है। बाबा ने कहा की मौला अली अहिंसा के पुजारी थे और वो श्रेष्ठ है। हम सबके भगवान का सम्मान करते है और मैने मौला अली के बारे में पढ़ा। उन्होंने कहा”
“मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया”
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अपने बयानों को लेकर मुश्किलें बढ़ने वाली है। धीरेंद्र के भड़काऊ बयान के विरोध में लखनऊ में मुस्लिम धर्मगुरु ने उनकी गिरफ्तारी की मांग है। मौलाना सैफ अब्बास नकवी और अन्य मौलवियों ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए तहरीर दी है। मौलाना सैफ अब्बास ने बयान जारी कर शास्त्री के बयान को लेकर नाराजगी जताई है।
शुक्रवार को शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ चौक कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री द्वारा अली पर विवादित बयान देने का आरोप कुछ मौलानाओं ने लगाया गया।कोतवाली में दी तहरीर में सैफ अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री ने शिया-सुन्नी की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। आरोप लगाया कि इससे हिंदुओं की श्रद्धा को भी ठेस पहुंची है। मौलाना ने बताया कि हजरत अली के प्रति हर रंग, हर धर्म, हर जनजाति के लोग श्रद्धा रखतें हैं। मौलाना सैफ अब्बास ने चुनाव आयोग और भारत सरकार से धीरेंद्र शास्त्री को गिरफ्तार करने और कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है। चौक थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय से करवाई का आश्वासन मिलने के बाद मौलाना सैफ अब्बास समेत उनके साथ साथ मौजूद अन्य लोग वापस चले गए।
उनके साथ मौलाना मुस्तफा अली खान, मौलाना शफीक आबदी, मौलाना कमरूल हसन, मौलाना आसिफ सीथली, मौलाना अफजल अब्बास, मौलाना नासिर जैदी, मौलाना मिर्जा वाहिद हुसैन, मौलाना मुहम्मद मशरेकैन, मौलाना रहबर अस्करी और मौलाना सोहैल अब्बास के वकील और विभिन्न संगठनों के मुख्य सदस्य चौक थाने में पहुंचे थे।दोपहर धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। उन्होंने इसमें कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। वह क्षमा मांगते हैं।
बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दूसरे धर्म को लेकर विवादित बोल
दरअसल कुछ दिन पहले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में एक मुस्लिम युवक अपनी अरदास लेकर पहुंचा था जहां पर बाबा ने मुस्लिम युवक से उसका नाम पूछा जिसमें उसके नाम में अली शब्द आ रहा था । जिसको लेकर बाबा ने कहा बजरंगबली अली के बाप है । बाबा यहीं पर ही नहीं रुके उन्होंने तो अजमेर शरीफ पर चादर चढ़ाने वाले हिंदुओं को भी सलाह दे डाली । वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक तरह से किसी दूसरे धर्म के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया । उन्होंने कहा कि हमारे सामने अगर वह आ जाए तो बजरंगबली की कसम खाकर कहता हूं पेंट गीली करवा दूंगा ।
#Lucknow #viralvideo #up #trendingvideo #TrendingNews #TrendingStory
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!