मटके का पानी पीने के फायदे ही फायदे
गर्मी आ गई है और हर कोई गर्मी में अपने आप को ठंडा रखना चाहता है और ठंडा रखने के लिए हर घर में फ्रिज उपलब्ध है ताकि पानी को ठंडा रखा जा सके । मगर क्या आपको याद है जब फ्रिज नहीं हुआ करते थे तब पानी को कैसे ठंडा किया जाता था तब पानी को ठंडा करने के लिए मिट्टी के मटके का इस्तेमाल किया जाता था । भले आज ज्यादातर लोग फ्रिज के पानी को ही पीना पसंद करते हैं मगर फिर भी मटके के पानी में जो स्वाद है वह फ्रिज के पानी में नहीं है लिए आपको बता देते हैं कि मटके के पानी को पीने से क्या-क्या फायदे होते हैं ।
मटके का पानी पीने के पांच फायदे…
1 – विशेषज्ञों के अनुसार गर्मी में मटके का पानी जितना ठंडा और सुकूनदायक लगता है, स्वास्थ्य के लिए भी उतना ही फायदेमंद भी होता है। इसका तापमान सामान्य से थोड़ा ही कम होता है जो ठंडक तो देता ही है, पाचन की क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करता है।
2 – मटके का पानी पीना से कैंसर की बीमारी का खतरा बहुत कम हो जाता है। घड़े का पानी गले से संबंधी बीमारियों से बचा कर रखता है और यह हमको जुकाम खांसी की परेशानी से भी बचाता है ।
3- मटके का पानी पीना से पीएच संतुलन सही होता है। मिट्टी के क्षारीय तत्व और पानी के तत्व मिलकर उचित पीएच बेलेंस बनाते हैं जो शरीर को किसी भी तरह की हानि से बचाते हैं और संतुलन बिगडऩे नहीं देते।
4- मटके का पानी प्राकृतिक तौर पर ठंडा होता है, जबकि फ्रिज का पानी इलेक्ट्रिसिटी की मदद से। बल्कि एक बड़ा फायदा यह भी है कि इसमें बिजली की बचत भी होती है, और मटके बनाने वालों को भी लाभ होगा।
5- अगर आप दमा के रोगी हैं, तो भी मटके का पानी पिएं। लकवा पेशेंट्स को भी मटके का पानी नियमित तरीके से गर्मी में पीना चाहिए। इससे उनको फायदा मिलेगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!