बोलना हिंदुस्तान का इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल बंद ,MIB ने की थी शिकायत
यूट्यूब चैनल बोलना हिंदुस्तान के इंस्टाग्राम अकाउंट पहले बंद किया गया था और आज यूट्यूब चैनल को भी बंद कर दिया गया है । यह जानकारी श्याम मीणा सिंह नाम के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बताई गई है । अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखते हुए श्याम मीणा ने लिखा ,
जिन्हें लग रहा 2024 चुनाव ऐसे ही है, वे इसे पढ़ें. विपक्ष की आवाज उठाने वाले @BoltaHindustan मीडिया के पहले इन्स्टाग्राम को उड़ाया गया. आज Youtube चैनल उड़ा दिया. Youtube ने ये कार्रवाई सरकार के नोटिस के बाद की है. और कुछ नहीं बता रहे कि क्यों हटाया गया. बोल रहे हैं सीक्रेट है ।
यूट्यूब चैनल के लेटर के अनुसार यह कार्यवाही मिनिस्ट्री आफ इनफॉरमेशन ब्रॉडकास्टिंग की कोई शिकायत पर हुई है । इस लेटर में लिखा हुआ इसके बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी साझा नहीं की जा सकती क्योंकि यह यूट्यूब की नीति नहीं है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!