PU मे भजन संध्या या राजनीति का अखाड़ा
कन्हैया मित्तल ने दिया कांग्रेस पार्षद को चैलेंज
लॉ स्टूडेंट उतरे कन्हैया मित्तल के समर्थन में
भाजपा और मित्तल का रिश्ता जग जाहिर
खबरी प्रशाद, केशव माहेश्वरी
चंडीगढ़ में आने वाली 9 अप्रैल को पंजाब यूनिवर्सिटी में होने वाली कन्हैया मित्तल की भजन संध्या, भजन संध्या कम बल्कि राजनीति का अखाड़ा बन गई है। क्योंकि बीते कल ही कांग्रेस के पार्षद सचिन गालव द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने मांग की थी कि उनको भजन संध्या से कोई एतराज नहीं है मगर एतराज कन्हैया मित्तल के आने से है। इस बात को लेकर कन्हैया मित्तल ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे ऊपर जो कांग्रेस के पार्षद सचिन गालव द्वारा आरोप लगाए गए हैं वह पूरी तरीके से बे बुनियाद है। अगर उनके पास इस संबंध में कोई भी सबूत है तो वह सार्वजनिक करें, मैं खुद इस भजन संध्या को रद्द कर दूंगा। लेकिन अगर उनके पास किसी प्रकार का कोई सबूत नहीं है तो मैं उनसे निवेदन करता हूं कि वह इस राम जी की होने जा रही भजन संध्या में जरूर अपने साथियों के साथ सम्मिलित हो। वह राजनीति न करें राम नीति करें।
भजन गायक कन्हैया मित्तल के समर्थन में उतरे लॉ स्टूडेंट
पंजाब विश्विद्यालय के छात्र अजय सूद ने प्रेस को एक बयान जारी करते हुए बताया कि पंजाब विश्वविद्यालय में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाली भजन संध्या मे भजन गायक कन्हैया मित्तल आने वाले हैं, जिसका विरोध वार्ड नंबर 13 के कांग्रेसी पार्षद द्वारा किया जा रहा है, जो कि बेहद ही निंदनीय हैं और ये सब उन्हें शोभा नही देता जोकि पंजाब यूनिवर्सिटी में पड़ने वाले विद्यार्थियों के साथ साथ चंडीगड़ के लोगो की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में सिर्फ़ एक ही धर्म या जाति के लोग नहीं पढ़ते बल्कि हर वर्ग के विद्यार्थी पढ़ते हैं। कांग्रेस के पार्षद के अलावा हर वर्ग का विद्यार्थी चाहता है इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्सुक है, लेकिन कोंग्रेसी पार्षद द्वारा किये जा रहे विरोध के कारण विश्वविद्यालय में सभी कहते है कि ये कार्यक्रम तय समय पर हो। सूद द्वारा कहा गया कि कांग्रेसी पार्षद द्वारा किये जा रहे विरोध का भुगतान आने वाले दिनों में चंडीगढ कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार को इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।
कांग्रेसियों को आखिर राम के नाम से क्यों होती है तकलीफ अमित जिंदल महासचिव भाजपा चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ ईकाई के महासचिव अमित जिंदल ने पंजाब यूनिवर्सिटी के भजन संध्या पर कांग्रेसियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आखिरकार भगवान राम का नाम लेने में कांग्रेस के नेताओं को तकलीफ क्यों होती है। क्या वह यह मानते हैं कि वह राम को नहीं मानते है। इस बात को कांग्रेस के नेता किसी सार्वजनिक मंच पर स्पष्ट तौर पर आकर बता दें कि वह श्री राम को मानते हैं या नहीं मानते हैं। उसके बाद जनता खुद तय कर लेगी की कौन श्रीराम का है और कौन श्रीराम का नहीं है।
पार्षद सचिन गालव ने कन्हैया मित्तल का चैलेंज किया स्वीकार
सोशल मीडिया पर आकर एक वीडियो जारी करके कन्हैया मित्तल ने जो चैलेंज पार्षद सचिन गालव को दिया था उन्होंने वह स्वीकार कर लिया है और उन्होंने कन्हैया मित्तल को किसी भी सार्वजनिक मंच पर डिबेट करने का चैलेंज दे दिया है। उनका कहना है कि कन्हैया मित्तल भजन गायक कम भाजपा के प्रचारक ज्यादा है। कन्हैया मित्तल के सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा नेताओं के साथ गलबहियां करते हुए मिल जाएंगे, मगर किसी अन्य भजन गायक के साथ ऐसा क्यों नहीं है। कन्हैया मित्तल राम के नाम पर राजनीति न करें। कन्हैया मित्तल तो अपने ही सहयोगियों से भी भरे मंच से भिड़ जाते हैं।
ऐसा ( बीजेपी का ) कोई नेता नहीं जिससे मित्तल मिले नहीं
पंजाब यूनिवर्सिटी में होने जा रही भजन संध्या, भजन संध्या कम राजनीति का अखाड़ा बनती हुई नजर आ रही है। इसमें चाहे कांग्रेस पार्षद हो या भजन गायक कन्हैया मित्तल, दोनों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रखा है। वैसे देखा जाए तो भजन गायक कन्हैया मित्तल के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से रिश्ते तो जग जाहिर है। इसमें कोई शक नहीं है कि कन्हैया मित्तल भाजपा नेताओं से मिलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते। अगर बात कल की ही करें तो कल ही कन्हैया मित्तल के सोशल मीडिया अकाउंट पर स्मृति ईरानी की वीडियो शेयर की गई है। रही बात विवादों की तो विवाद भी कन्हैया मित्तल के साथ कम नहीं है। चाहे वह भजन गायक राज पारिक हो या मास्टर सलीम या कोई और उनके साथ विवाद भी जुड़ता ही रहता है। अब देखना यह होगा की 9 अप्रैल को होने वाली इस भजन संध्या में राजनीति होती है या राम नीति होती है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!