संजय सिंह जेल से रिहा , आतिशी को मानहानि का नोटिस केजरीवाल पर फैसला आना बाकी
आतिशी को मानहानि नोटिस भेज मांगा BJP में शामिल होने के ऑफर का सबूत
खबरी प्रशाद दिल्ली रीतेश माहेश्वरी
6 माह बाद संजय सिंह ने ली खुली हवा में सांस
भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को मानहानि नोटिस भेजकर उस आरोप का सबूत मांगा है जिसमें आतिशी को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मिला है। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि हमने दिल्ली सरकार की मंत्री एवं आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी को सबूत देने के लिए कानूनी नोटिस दिया है। हम उन्हें उनके आरोपों को लेकर भागने नहीं देंगे। इस बार उन्हें इस बात का जवाब देना होगा कि भाजपा ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने का जो ऑफर दिया था उसका वह सबूत दें। कि आखिर पार्टी के किस नेता ने उनको भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पैसे का ऑफर किया था ।
मंत्री आतिशी द्वारा मंगलवार को दिए गए बयान को भाजपा नेता ने झूठ और बेबुनियाद बताया है उन्होंने कहा है कि हमने कल शाम तक आतिशी को इस बाबत माफी मांगने का समय दिया था जो अब खत्म हो चुका है। इसलिए उन्हें मानहानि का नोटिस दिया गया है और इसका जवाब देने के लिए उन्हें 15 दिन दिए गए हैं। अगर जवाब नहीं आया तो आतिशी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
केजरीवाल भी कह चुके कि हमारे मंत्रियों को भाजपा कर रही है पैसे ऑफर
इसके पहले केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में हमारे मंत्रियों को 25-25 करोड रुपए का ऑफर दे रही है ताकि उनको भाजपा में शामिल कराकर दिल्ली सरकार को अल्पमत में लाया जा सके और बाद में दिल्ली सरकार गिराई जा सके । इसके लिए भी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से केजरीवाल को नोटिस दिया गया है कि केजरीवाल इस बात का सबूत दें कि आखिर कौन सा नेता था जिसे केजरीवाल को या केजरीवाल की पार्टी के किसी नेता को भाजपा में शामिल होने का ऑफर दिया था ।
कुछ दिन पहले पंजाब के नेताओं ने भी भाजपा नेताओं पर लगाए थे यही आरोप
अभी कुछ दिन पहले ही पंजाब आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर लगभग यही आरोप लगाए थे कि भाजपा द्वारा पंजाब के विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है । और समय आने पर हम इसके सबूत पेश करेंगे ।
हालांकि वह समय कब आएगा यह कभी नहीं बताया जाता यह राजनीति है राजनीति में आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहता है कभी बीजेपी आम आदमी पार्टी पर लगती है तो कभी आम आदमी पार्टी भाजपा पर । यह जनता है सब कुछ जानती है की कौन सही और कौन गलत ।
6 महीने बाद संजय सिंह ने ली खुली हवा में सांस , पार्टी दफ्तर गए और मिले केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से
आखिरकार लगभग 6 महीने के बाद आम आदमी पार्टी के फायर ब्रांड नेता संजय सिंह कोर्ट के आदेश के बाद जेल से बाहर आ गए हैं । हालांकि कोर्ट ने उनकी जमानत कल ही मंजूर कर दी थी मगर कल तिहाड़ जेल प्रशासन के पास कोर्ट के आदेश नहीं पहुंचे थे । जिसकी वजह से उनकी रिहाई एक दिन बाद तिहाड़ से हुई है ।
रिहाई तो हुई मगर शर्तें भी हुई लागू
संजय सिंह की तिहाड़ जेल से रिहाई जरूर हो गई है मगर उसे रिहाई में कुछ शर्ते भी कोर्ट के द्वारा लगा दी गई है । और अगर संजय सिंह के द्वारा उन शर्तों का उल्लंघन किया जाता है तो उनकी जमानत रद्द भी की जा सकती है ।
संजय सिंह की जमानत की शर्तें
- संजय सिंह अगर NCR से बाहर जाएंगे तो ED को पहले अपना पूरा schedule बताएंगे, इस दौरान वो अपना फ़ोन नंबर भी ED को बताएंगे जो लगातार ON रहेगा
- संजय सिंह शराब नीति में अपने रोल को लेकर कोई टिपण्णी नहीं करेंगे
- अदालत ने संजय सिंह का पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए कहा
2 लाख रुपये के निजी मुचलके पर कोर्ट में जमानत का बेल बॉन्ड उनकी पत्नी के द्वारा भरा गया है
इंडिया गठबंधन की रैली के अगले दिन ही संजय सिंह की अचानक रिहाई राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी
इंडिया गठबंधन की रैली के अगले दिन ही कोर्ट में ईडी के द्वारा संजय सिंह की जमानत का किसी प्रकार का विरोध न दर्ज करना , राजनीतिक गलियारों में एक लंबी चर्चा का विषय बन गया । अब जितने मुंह उतनी बातें , किसी ने कहा कि यह सब सोची समझी राजनीति के तहत हो रहा है तो किसी ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी का अंदर खाने गठबंधन हो गया है उसी के तहत केजरीवाल अंदर गए हैं और संजय सिंह बाहर आए हैं । मगर सबसे हैरान जो राजनीतिक चर्चाएं राजनीतिक गलियों में चल रही है, वह यह रहीं कि केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता को सीएम बनाना चाहते हैं। इसीलिए रामलीला मैदान की रैली में भी मुख्य रूप से सुनीता केजरीवाल को आगे किया गया। इस मंशा को भांप कर मोदी ने संजय सिंह को बाहर निकलने दिया ताकि संजय सिंह खुद सीएम बने और केजरीवाल को नेस्तनाबूद किया जा सके ।
हालांकि यह सारी बातें राजनीतिक गलियारों की चर्चाएं हैं इन बातों में कितनी सच्चाई है और कितना झूठ है इस बात की तस्दीक ना तो खबरी प्रसाद अखबार करता है ना ही खबरी प्रसाद अखबार की टीम का कोई सदस्य करता है । लेकिन अगर आने वाले दिनों में इनमें से कोई भी एक बात अगर सच साबित होती है तो यह कहा जाएगा की राजनीति संभावनाओं का खेल है यहां कुछ भी हो सकता है ।
केजरीवाल मामले पर सुनवाई मगर फैसला रात 11:00 बजे तक नहीं
केजरीवाल की रिहाई को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई थी दोपहर तक ईडी के वकील और केजरीवाल के वकील में तीखी बहस हुई । ईडी की तरफ से पेश हुए वकील ने कहा कि हमारे पास केजरीवाल के संबंध में सभी सबूत मौजूद हैं चाहे वह व्हाट्सएप चैट हो या कोई अन्य , वहीं केजरीवाल के वकील ने कहा लोकसभा चुनाव के पहले केजरीवाल को गिरफ्तार करना लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है । सभी दलीलों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने फैसला दोपहर बाद सुनने का फैसला किया मगर रात 11:00 बजे तक खबर लिखे जाने तक केजरीवाल मामले पर कोई भी फैसला नहीं आया था ।
भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज का नाम ईडी के वकीलों के पैनल मे शामिल हुआ हंगामा
दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बांसुरी स्वराज का नाम आज ईडी के वकीलों वाली पैनल लिस्ट में आ जाने से हंगामा खड़ा हो गया । कांग्रेस ने कहा कि हम तो पहले से ही रहते थे कि ईडी का मतलब भारतीय जनता पार्टी ही है । हंगामा बढ़ने के बाद ईडी की तरफ से सफाई मे कहा गया कि यह गलती से आ गया है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!