केजरीवाल का वजन जेल मे घटा : आतिशी
विरोधी पक्ष का सत्ता पक्ष पर और सत्ता पक्ष का विरोधी पर आरोप लगाना एक चलन है ।
दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक सीवियर डायबिटीज के मरीज हैं। डायबिटीज के सीवियर मरीज के नाते दिन में कई बार उनका शुगर लेवल मॉनिटर होता है…जब से भाजपा शासित केंद्र सरकार ने उन्हें गिरफ्तार किया है, उनके स्वास्थ्य की स्थिति के लिए एक गंभीर चुनौती पैदा हो गई है,
ED की हिरासत में रहने के दौरान उनका शुगर लेवल 3 बार गिर गया। पिछले 12 दिनों में उनका वजन 4.5 किलोग्राम कम हो गया है, और डायबिटीज के रोगी के लिए, यह गंभीर स्वास्थ्य जटिलताएं पैदा कर सकता है। BJP अरविंद केजरीवाल और AAP को बर्बाद करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है और इसलिए मैं BJP को चेतावनी दे रही हूं कि पूरा देश आपको देख रहा है और अगर उन्हें कुछ हुआ तो न तो यह देश और न ही भगवान BJP को माफ करेगा।”
इस बात का आरोप लगाते हुए आतिशी यह भूल गई की तिहाड़ जेल प्रशासन वैसे ही केजरीवाल सरकार के अंदर आता है । और वह तो आज भी अपनी सरकार के मुखिया है क्योंकि केजरीवाल ने अब तक इस्तीफा नहीं दिया है । इतिहास से अगर वह आरोपी है और जेल में है तो दूसरे लिहाज से वह मुख्यमंत्री भी हैं । जेल प्रशासन अपनी तरफ से कोर्ट के आदेशों को ध्यान में रखते हुए सुविधा मुहैया करा रहा है । उसके बावजूद भी अगर भाजपा सरकार पर ही आरोप लगाए जाने हैं तो वह एक अलग बात है वह राजनीति है । राजनीत मे आरोप हर दिन लगाए जाते हैं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!