“गे डेटिंग” के नाम पर बुलावा देकर लूटता था गैंग..
डेटिंग ऐप पर प्यार, कार में सेक्स और फिर… दहला देगी सेक्सटॉर्शन की यह कहानी, समलैंगिक सेक्स की चाहत मे 50 से ज्यादा लोग बन चुके शिकार
दिल्ली पुलिस के शिकंजे में एक ऐसा गैंग फंसा है, जो समलैंगिक रिलेशनशिप की आड़ में लोगों को अपना शिकार बनाता था। इस गैंग के लोग डेटिंग ऐप पर आकर्षक प्रोफाइल बनाकर पहले लोगों को निशाना बनाते और उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देते। मास्टरमाइंड हिमांशु गुप्ता, गौरव कश्यप उर्फ लालू, शादाब अंजुम उर्फ राहुल, दीपांशु कुमार उर्फ चिंटू और शिशांत कुमार को पुलिस ने अरेस्ट किया है।
क्या है मामला…
एक बढ़िया नौकरी, दिल्ली में घर और सुंदर पत्नी… 29 साल के नितेश (बदला हुआ नाम) की जिंदगी में सबकुछ ठीक चल रहा था। सुबह ऑफिस और शाम को परिवार का साथ। लेकिन, इसी बीच नितेश के मन में कुछ अरमान जागे। एक समलैंगिक रिलेशनशिप की तलाश में उसने एक डेटिंग ऐप डाउनलोड किया। यहां उसे ‘रियली रिलेशनशिप’ नाम का एक प्रोफाइल मिला और दोनों के बीच बातें होने लगीं। कुछ ही दिनों में ये बातचीत अंतरंग हो गई और दोनों खुलकर एक-दूसरे से अपनी ख्वाहिशें शेयर करने लगे। नितेश खुश था। अपनी जिंदगी में जिस चीज की कमी वो महसूस करता था, उसे वो मिल गई थी।
मुलाक़ात तक…
सेक्सटिंग के बाद अब दोनों के बीच मुलाकात की हसरत जागी। 29 मार्च को रात 9 बजे नितेश को मिलने के लिए निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन बुलाया गया। नितेश तय वक्त पर पहुंच गया। कुछ ही देर में लाल रंग की एक चमचमाती हुई गाड़ी उसके पास आकर रुकी और नितेश उसमें बैठ गया। गाड़ी के अंदर उसका वही प्यार था, जिससे अभी तक वो केवल मैसेज पर बात करता था। नितेश को बिल्कुल अंदाजा नहीं था, कि उसके साथ क्या होने वाला है। दोनों पहले लॉन्ग एक लॉन्ग ड्राइव पर निकले और इसके बाद गाड़ी एक अंधेरी और सुनसान गली में आकर रुक गई। नितेश के इस ‘रियली रिलेशनशिप’ वाले साथी ने गाड़ी के शीशों को ढक दिया।
सम्बन्ध बनाते हुए 4 लोग आ धमके..
सुनसान गली में गाड़ी के अंदर दोनों संबंध बना ही रहे थे कि तभी वहां चार लोग पहुंचे और खिड़की खोलकर वीडिया बनाने लगे। नितेश कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उसकी सारी हरकतें मोबाइल के कैमरे में कैद हो गईं। उसका फोन छीन लिया गया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 20 हजार रुपए मांगे गए। दरअसल, नितेश एक ऐसे गैंग का शिकार बन चुका था, जो सेक्सटॉर्शन के जरिए अब तक 50 से ज्यादा लोगों को लूट चुका था। इस गैंग में वो लड़का भी शामिल था, जिसे नितेश अपना प्यार समझ रहा था। कई दिनों तक उसके साथ ब्लैंकमेलिंग होती रही। और आखिरकार, तंग आकर नितेश पुलिस के पास पहुंचा। इसके बाद सामने आई वो कहानी, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
ऐसे शिकंजे में आया सेक्सटॉर्शन गैंग…
“गे डेटिंग” के नाम पर ये गैंग ईस्ट दिल्ली के शकरपुर से चल रहा था। नितेश ने पुलिस को अपनी पूरी आपबीती बताई। उसका मोबाइल भी इस गैंग के पास था। गैंग के लोग उसके मोबाइल से नितेश की पत्नी को फोन कर रुपयों की डिमांड करते। वो धमकी देते थे कि अगर रुपए नहीं दिए गए, तो नितेश के वीडियो को उनके रिश्तेदारों के बीच वायरल कर दिया जाएगा। नितेश की शिकायत के बाद पुलिस ने एक टीम बनाई। टीम ने उस इलाके के सीसीटीवी खंगाले, जहां वो कार रोकी गई थी। कुछ देर की मशक्कत के बाद पुलिस को एक सीसीटीवी में उस कार का नंबर दिख गया। इसके बाद पुलिस को गैंग तक पहुंचने में देर नहीं लगी और 5 लोगों को धर दबोचा गया।
डेटिंग एप ज्वाइन करने के पहले और बाद में बरते कुछ सावधानियां
आमतौर पर डेटिंग एप सिर्फ टाइमपास का जरिया होते हैं अगर आप भी डेटिंग एप पर है तो कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है वरना कभी भी दुर्घटना हो सकती है ।
डेटिंग एप पर कभी भी अपनी निजी जानकारी और निजी फोटो ना दे , ना ले , क्योंकि एक बार आपने अपनी निजी जानकारी या निजी फोटोस डेटिंग एप पर शेयर कर दिए तो यह मान लीजिए की आप ने खुद मुसीबत को बुलवा दे दिया है । फिर भी अगर गलती से भी आपकी निजी फोटोस या नहीं जानकारी डेटिंग एप पर यह जिसके साथ डेटिंग कर रहे हैं उसके पास पहुंच गई है तो सबसे पहले इस बात की जानकारी पुलिस तक जरूर दे दें ताकि किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना होने से पहले ही बचाव हो सके ।
#Datingapp #Dating_Available_now
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!