भाजपा ने निकाला प्रचार का अनोखा तरीका, भजन संध्या के बीच हो रहा बीजेपी का प्रचार
देश प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है और आदर्श आचार संहिता में चुनाव आयोग राजनीतिक दलों से अपील करता है कि आदर्श आचार संहिता का पालन करें। मगर क्या जमीन पर आदर्श आचार संहिता का सही तरीके से पालन हो रहा है या यह नियम कायदे सिर्फ और सिर्फ विपक्षी पार्टियों पर तो लागू होते हैं सत्ता पक्ष पर लागू करने में सहायक चुनाव आयोगको को भी मुश्किल आती है। यह कहना है चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लकी का।
चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष ने आज पंजाब यूनिवर्सिटी में प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की होने जा रही भजन संध्या को लेकर सवाल उठाते हुए कहा । की एक तरीके से भजन संध्या की आड़ में भारतीय जनता पार्टी का इलेक्शन कैंपेन करते हैं। जो कि चुनाव आयोग के आदर्श आचार संहिता का पूरी तरीके से उल्लंघन है। कन्हैया मित्तल जिस समय मंच पर आते हैं उसे समय धर्म के नाम पर बीच में मोदी प्रवचन देना शुरू कर देते हैं और इस तरीके से भारतीय जनता पार्टी का छिपे तौर पर प्रचार हो जाता है।
9 अप्रैल को पीयू में मनाया जाएगा हिंदू नव वर्ष कन्हैया मित्तल करेंगे भजन संध्या
आने वाली 9 अप्रैल को पंजाब यूनिवर्सिटी में हिंदू नव वर्ष मनाया जाएगा जिसमें एक भजन संध्या का आयोजन किया गया है और इस भजन संध्या में कन्हैया मित्तल को बुलाया गया है । इसी बात को लेकर चंडीगढ़ से कांग्रेस पार्षद सचिन गालव को एतराज है और उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन को एक पत्र लिखा है । उसे पत्र में सचिन ने लिखा है कि हमें जागरण से कोई एतराज नहीं है हमें ऐतराज कन्हैया मित्तल के उसे कार्यक्रम में आने से है क्योंकि कन्हैया मित्तल जहां पर भी भजन संध्या में जाते हैं भारतीय जनता पार्टी का ही प्रचार करते हैं।
24 मार्च को पिंजौर में भी कन्हैया मित्तल की भजन संध्या में जमकर उड़ी थी आचार संहिता
24 मार्च को पंचकूला के पिंजौर में एक भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें की हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अंबाला लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार बनतो कटारिया , दीपक शर्मा भारतीय जनता पार्टी पंचकूला अध्यक्ष सहित तमाम अनेकों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे । और इन सभी के सामने कन्हैया मित्तल के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जमकर भारतीय जनता पार्टी का प्रचार किया गया।
जहां भी कन्हैया मित्तल के भजन संध्या वहां होता है भाजपा का प्रचार
पूरे देश के किसी भी इलाके में जहां कहीं भी कन्हैया मित्तल की भजन संध्या आयोजित की जाती है वहां पर भजनों की आड़ में कन्हैया मित्तल भारतीय जनता पार्टी का छुपे तौर पर प्रचार करते हैं इसके वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध है।
प्रचार के लिए चुनाव आयोग का क्या है नियम
आदर्श आचार संहिता में चुनाव प्रचार के लिए रात 8:00 बजे तक ही चुनाव प्रचार करने का नियम है । मगर जहां कहीं भी भजन संध्या होती है वहां पर कार्यक्रम रात 9:00 बजे के पहले शुरू नहीं हो पता और देर रात तक चलता है । और आमतौर पर कन्हैया मित्तल 10-11 बजे के बाद ही भजन गाने के लिए आते हैं । तो एक तरह से चुनाव आयोग के आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता ही है ।
अपने ऊपर लगे आरोप को लेकर कन्हैया मित्तल का क्या है कहना
धर्म संध्या में बीजेपी का प्रचार को लेकर जब हमने कन्हैया मित्तल को फोन किया तो उनका कहना था कि मैं सनातनी हूं और सनातन की बात करता हूं । क्योंकि मेरा सबसे हिट भजन जो राम को लाए हैं हम उनको लाए हैं और मैं जहां भी भजन गाता हूं लोग उसकी डिमांड करते तो मुझे पब्लिक की डिमांड के हिसाब से भजन गाना पड़ता है अब वह बीजेपी को सूट करता हो तो उसमें मेरा क्या कसूर है । बीजेपी वाले उसको अपने हिसाब से देखते हैं और विपक्ष वाले उसको अपने हिसाब से देखते हैं । मैं तो सिर्फ भजन गाने जाता हूं और भजन गाकर वापस आ जाता हूं मेरा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है ।
चुनाव आयोग विपक्ष को तो नसीहत पर भाजपा पर रहमत
छोटी-छोटी बातों पर विपक्ष को नसीहत देने वाला चुनाव आयोग क्या भारतीय जनता पार्टी को भी नसीहत देगा की छिपे तौर पर प्रचार ना करें । बात अगर आदर्श आचार संहिता के नियम कायदों कानून की है तो जितना वह विपक्षियों पर लागू होते हैं उतना ही वह सत्ता पक्ष पर भी लागू होते हैं यह चुनाव आयोग का कर्तव्य बनता है कि वह सत्ता पक्ष से भी उसी तरीके से सवाल जवाब करें जिस तरीके से वह विपक्ष से सवाल जवाब करता है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!