आतिशी का भाजपा पर आरोप, मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए ऑफर दिया गया
बोले मान जाओ नहीं तो छापे पड़ेंगे
पार्टी के चार और नेताओं को करेंगे गिरफ्तार : आतिशी
दिल्ली शराब घोटाले में हर दिन कुछ ना कुछ नया होता है पहले मनीष सिसोदिया संजय सिंह फिर केजरीवाल जेल जा चुके हैं । और आज दिल्ली सरकार में मंत्री आतिश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भाजपा मेरे ऊपर दबाव बना रही है मुझे फोन करके ऑफर दिया गया है कि भाजपा ज्वाइन कर लो वरना तुम्हारे रिश्तेदारों और जानकारी के घर छापे पड़ेंगे इसके अलावा चार और मंत्रियों को भी गिरफ्तार करने की भाजपा की प्लानिंग है । यह सारी बात आज दिल्ली की तेज दरार मंत्री आतिशी ने मीडिया कांफ्रेंस में दोहराई।
आतिशी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा
मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया है, मुझसे यह कहा गया कि या तो भाजपा में शामिल हो जाऊं, अपना राजनीतिक भविष्य बचा लूं, और अपना राजनीतिक भविष्य बढ़ा लूं और अगर भाजपा में शामिल नहीं हुई तो आने वाले एक महीने में ईडी द्वारा मुझे गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।” आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि आने वाले 2 महीने में लोकसभा चुनाव से पहले वे आम आदमी पार्टी के 4 और नेताओं को गिरफ़्तार करेंगे। वे मुझे, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ़्तार करेंगे।
संजय सिंह को मिली जमानत ,आए जेल से बाहर
दिल्ली शराब घोटाले में पिछले 6 महीने से जेल में बंद आम आदमी पार्टी के फायर ब्रांड नेता संजय सिंह को आज कोर्ट द्वारा जमानत दे दी गई । कोर्ट में संजय सिंह की जमानत का ईडी के द्वारा किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं किया गया।
आखिर ED ने संजय सिंह की ज़मानत पर एतराज न करने का फैसला क्यों लिया
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी से कहा था कि अगर ईडी अभी भी संजय सिंह को हिरासत में रखने की दलील देती है तो ऐसी सूरत में कोर्ट को प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए ) के सेक्शन 45 के तहत ज़मामत अर्जी पर विचार करते हुए केस की मेरिट पर विचार करना होगा। सेक्शन 45 के तहत ज़मानत अर्जी पर विचार करते हुए कोर्ट को इस बात के लिए आश्वस्त होना पड़ता है कि आरोपी ने वो अपराध नहीं किया है और भविष्य मे कोई ऐसा अपराध किये जाने की आशंका नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि पीएमएलए के सेक्शन 45 के तहत इन शर्तो के चलते अगर संजय सिंह की ज़मानत अर्जी की मेरिट पर कोर्ट विचार करता है तो फिर कोर्ट को ये भी तय करना होगा कि संजय सिंह के खिलाफ पहली नज़र में कोई केस बनता है या नहीं । अगर कोर्ट मेरिट पर संजय सिंह को ज़मानत देने का फैसला लेता है तो फिर उसे संजय सिंह के खिलाफ केस पर भी टिप्पणी करनी होगी और ऐसी कोई टिप्पणी का असर फिर निचली अदालत में चलने वाले ट्रायल पर भी होगा। ऐसे में ईडी ने जमानत का विरोध न करने का फ़ैसला लिया और कोर्ट ने भी केस की मेरिट पर टिप्पणी किये बग़ैर ही ज़मानत देने का फैसला ले लिया।
कैसी बीती केजरीवाल की तिहाड़ में पहली रात
तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की पहली रात आखिरकार दिल्ली में कैसी बीती । न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार केजरीवाल काफी देर तक अपने बैंरक में टहलते रहे और किताबें पढ़ते रहे । उनका शुगर लेवल भी कम हुआ । यह जानकारी न्यूज़ एजेंसी ने जेल अधिकारियों के हवाले से दी है । मलमल के गद्दों पर सोने वाले केजरीवाल कुछ देर के लिए सीमेंट की फर्श पर सोए भी । जेल पहुंचने पर केजरीवाल को चाय दी गई थी और रात के खाने में उन्हें घर का खाना दिया गया । रात में सोने के लिए केजरीवाल के पास एक गड्ढा कंबल और दो ताकिए दिए गए । जब तक केजरीवाल का शुगर लेवल सामान्य नहीं हो जाता तब तक उन्हें दोपहर का और रात का घर का खाना खाने की अनुमति मिली हुई है।
अगर पहले ही पढ़ लेते रामायण तो अब रामायण पढ़ने की नौबत ना आई अनिल विज
हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज अपने राजनीतिक विरोधियों पर तंज करने का कोई भी मौका कभी नहीं छोड़ते । केजरीवाल को जब कल जेल लेकर जाया गया था तब केजरीवाल ने कोर्ट में जेल में पढ़ने के लिए रामायण गीता की मांग की थी । आज हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विजय ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि अगर केजरीवाल ने पहले ही रामायण पढ़ ली होती तो आज जेल में रामायण पढ़ने की नौबत नहीं आती ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!