ब्रांडेड शराब मुफ्त मिलेगी बस सिर्फ में जीत जाऊं एक बार
राशन कार्ड पर मुफ्त में मिलेगी ब्रांडेड शराब… प्रत्याशी ने किया चुनावी वादा
◆ महाराष्ट्र के चंद्रपुर लोकसभा से चुनावी मैदान में उतरी हैं वनिता राउत
◆ कहा- “गरीब देसी शराब पीकर यहां वहां गिरे पड़े रहते हैं, मदद करना चाहती हूँ”
चुनाव आते ही नेताओं के वादे वाली पोटली खुल जाती है और कभी-कभी तो नेताजी ऐसे ऐसे वादे कर देते हैं जिसका जवाब ही नहीं । आजकल भी लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं और पहले चरण के मतदान के पहले एक ऐसे ही नेता ने अपने मतदाताओं को वादा कर दिया जिसको सुनकर भी लोगों को हंसी आने लगी ।
महाराष्ट्र के चंद्रपुर लोकसभा से चुनावी मैदान में उत्तरी वनिता रावत ने मतदाताओं के बीच वादा किया की एक बार अगर मैं चुनाव जीत जाऊं तो राशन कार्ड पर ब्रांडेड शराब मुफ्त मिलेगी । उनका कह रहा था कि गरीब तबके के लोग देसी शराब पीते हैं और उसके बाद यहां वहां पड़े रहते हैं ।
एक बहुत ही मशहूर फनकार की शराब के ऊपर ही चंद लाइन अगर मैडम ने सुन ली होती तो शायद ऐसा वादा ना करती । फनकार ने शराब को लेकर लिखा था । नशा शराब में होता तो नाचती बोतल
खैर यह तो मतदाताओं पर निर्भर करता है कि वह मैडम के वादे पर कितना यकीन करते हैं और कितना नहीं पर अजब गजब चुनावी वादे हम आपको बताते जरूर रहेंगे किसी नेता ने कैसा अजब वादा किया या कैसा गजब वादा किया ।
अजब गजब वादे जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल की वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लें ताकि कोई भी नेता कहीं पर भी अजब वादा या गजब वादा करें तो आप तक में वादा पहुंच जाए ।
#ViralStory #VanitaRaut #MaharashtraNews
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!