रामायण वाले श्री राम को जिताने के लिए मोदी ने मेरठ से शुरू किया चुनाव प्रचार
1986 के दशक में प्रसिद्ध टीवी सीरियल रामायण मैं राम का किरदार निभाने वाले कलाकार उत्तर प्रदेश के मेरठ से लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर उतरे हैं । आज खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ की धरती से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव का आगाज किया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मेरठ की यह धरती क्रांति और क्रांति वीरों की धरती है। इस धरती पर बाबा अवघड़ धाम का आशीर्वाद है। इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत देश को दिए हैं। हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला है। मैं उन्हें आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में कहा, “2024 का यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं है, कौन सांसद बने कौन नहीं इसका नहीं है। 2024 का चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है। 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा…”
प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ में कहा, “हमारी सरकार तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई है। हम आने वाले 5 साल का रोडमैप बना रहे हैं। नई सरकार बनने के बाद पहले 100 दिनों में हमें कौनसे बड़े फैसले लेने है इसपर तेजी से काम चल रहा है… पिछले 10 वर्षों में आपने विकास का ट्रेलर देखा है, अभी हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ में कहा, “मैं भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कर रहा हूं तो इससे कुछ लोग बौखला गए हैं, वे अपना आपा खो बैठे हैं। मैं कहता हूं, मोदी का गारंटी कहती है- भ्रष्टाचार हटाओ। वे कहते हैं- भ्रष्टाचारी बचाओ, यह चुनाव इन दो खेमों की लड़ाई है…”
प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ में कहा, “…इन लोगों ने मिलकर एक INDI गठबंधन बनाया है। इनको लगता है कि मोदी इनसे डर जाएगा लेकिन मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है… आज बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे हैं, उन्हें जमानत नहीं मिल रही है इसलिए कई बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं…”
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!