सीआईए स्टाफ खरड़ ने 5 किलो 400 ग्राम अफीम सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है
खरड़ स्थित सीआईए स्टाफ कैंप की टीम ने पांच किलो 400 ग्राम अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हरसिमरत सिंह छेत्रा, डीएसपी पुलिस जांच जिला, मोहाली ने सीआईए स्टाफ कैंप और खरड़ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी पुलिस पार्टी ने कल शाम बलोगी बैरियर पर नाकाबंदी की थी। बताया गया है कि झारखंड के दो व्यक्ति जो अफीम की आपूर्ति करते थे झारखंड से भारी मात्रा में मोहाली और इसके आसपास के इलाके में कुछ समय बाद बलौंगी बैरियर पर पहुंचना है। उन्होंने बताया कि गोम्या शेदी पुत्र सोमा शेदी निवासी ग्राम बिरदा एवं सीता राम बोदरा पुत्र पांडु बोदरा निवासी जराकेल झारखंड जो उनकी टीम द्वारा नसेगी में सप्लाई देने आये थे, जब उन्हें गिरफ्तार किया गया तो उनके पास से पांच किलो 400 ग्राम अफीम बरामद हुआ. उनके कब्जे से बरामद कर लिया गया है उन्होंने बताया कि दोनों के पास से दो किलो 700 ग्राम और दो किलो 700 ग्राम अफीम बरामद की गयी है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 18/29-61-85 के तहत मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां माननीय न्यायालय ने दोनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों कथित आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि उक्त दोनों व्यक्ति झारखंड से सस्ते दाम पर अफीम की खेप लाते थे और पंजाब में अपने नियमित ग्राहकों को महंगे दाम पर और पहले भी सप्लाई करते थे. कि, ये दोनों अफीम की खेप पंजाब में सप्लाई की गई है.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!