एक डीसी के चक्कर में सभी डीसी को मिली चेतावनी
चुनावी तैयारी वाली वीसी में उठा डीसी का जमीन घोटाला
चीफ सेक्रेटरी ने साफ कहा : छोडूंगा नहीं, चार्जशीट कर खुद सस्पेंड करूंगा
लोकसभा आम चुनाव की तैयारी को लेकर वीसी से हुई मीटिंग शनिवार को प्रदेश की अफसरशाही के बीच चर्चा का विषय बन गई। इस मीटिंग में एक डीसी के चक्कर में सभी 22 जिलों के डीसी व अन्य अफसरों को चीफ सेक्रेटरी के सख्त लहजे का सामना करना पड़ा। लगे हाथों चीफ सेक्रेटरी ने भी उक्त डीसी के कारनामे का ईशारों में ही जिक्र करते हुए बाकी डीसी को भी वैसा ही कुछ करने पर अंजाम भुगतने की कड़ी चेतावनी दे दी ।
दरअसल, चुनाव आयोग के साथ हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी, सीईओ व बड़े अफसरों की मंगलवार को मीटिंग है। मंगलवार की ही शाम को फिर डीसी, एसपी के साथ चुनाव आयोग की मीटिंग होनी है। मंगलवार की तैयारियों को लेकर शनिवार को वीसी हुई। इसमें सभी जिलों के डीसी, एसपी, मंडलायुक्त जुड़े हुए थे, जबकि चंडीगढ़ से चीफ सेक्रेटरी टीवीएसएन प्रसाद्र, हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग के सीईओ अनुराग अग्रवाल व कुछ विभागों के मुखिया भी जुडे हुए थे। वीसी ठीकठाक चल रही थी, लेकिन अचानक से माहौल उस समय देखने लायक हो गया, जब टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि डीसी एकड़ों में स्कैम कर रहे हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो यह काम करेगा, उसे खुद चार्जशीट करूंगा, खुद ही सस्पेंड करूंगा। गलत करने वाले पर जरूर कार्रवाई होगी। स्कैम व गलत करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। फिर मुझे चाहे अपनी गर्दन ही क्यों न कटवानी पड़े, लेकिन अपनी बात से उल्टा नहीं हटूंगा। मीडिया में खबर आए या न आए, मेरे पास सूचना पहुंच गई तो फिर कार्रवाई जरूर करूंगा। साथ ही सही काम करने वालों की हौंसला अफजाई करने से भी प्रसाद नहीं चूके। बोले, अच्छा काम करने वालों को स्पोर्ट जरूर करूंगा। उनके लिए भी किसी स्तर पर कुछ कहने की जरूरत होगी, तो जरूर अच्छा ही कहेंगे।
दैनिक अख़बार खबरी प्रशाद के 31 मार्च 2024 में प्रकाशित खबर
इतना सब होते ही डीसी व अन्य अफसरों के बीच चर्चा शुरू हो गई कि किस डीसी के कारण आज चीफ सेक्रेटरी ने इतना कुछ कह दिया। इस बीच पता चला कि मामला अंबाला मंडल में प्रदेश की राजधानी से सटे एक जिले का है। बताया जा रहा है कि उक्त जिले के डीसी ने 12 एकड़ जमीन नियमों को ताक पर रखकर एक कंपनी को दे दी है। यह कंपनी सोनीपत जिले के मूल निवासी हरियाणा विकास पार्टी के बड़े नेता रहे शख्स के बेटे की बताई जा रही है। उक्त कंपनी इस जमीन पर हाउसिंग प्रोजेक्ट लाने की तैयारी में है, लेकिन अंबाला मंडलायुक्त ने उक्त डीसी के आदेश को फिलहाल स्टे किया हुया है। हालांकि, यह देखने वाली बात रहेगी कि आने वाले दिनों में डीसी के आदेश ही मंडलायुक्त द्वारा लागू रखे जाते हैं या फिर खिलाफ आदेश पारित किए जाते हैं। लेकिन, फिलहाल उक्त डीसी का यह कारनामा हर तरफ चर्चा का विषय बना गया है।
चीफ सेक्रेटरी का वीसी के दौरान जो रूप नजर आया, उससे कई डीसी में खलबली है। वे उन आईएएस अफसरों को फोन कर प्रसाद के वर्किंग स्टाइल के बारे में जानकारी जुटाते रहे, जिन्होंने कभी न कभी प्रसाद के साथ काम किया है। ऐसे में अब यह भी देखने वाली बात रहेगी कि पहाड़ी जिले में जो गुल वहां के डीसी ने खिला दिए हैं, उसकी एवज में उनके खिलाफ चीफ सेक्रेटरी सही में कोई कार्रवाई भी करते हैं या फिर चेतावनी तक ही अपनी बात को सीमित कर देंगे।
लेखक: अजय दीप लाठर, लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं विश्लेषक हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!