भारत रत्न पुरुस्कार : 4 विभूतियों को मरणोपरांत तो आडवाणी के घर राष्ट्रपति खुद आज जाएंगी देने
ऱाष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चौधरी चरण सिंह, कर्पूरी ठाकुर, नरसिम्हा राव, एमएस स्वामीनाथन को मरणोपरांत भारत रत्न से किया सम्मानित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार (30 मार्च) को देश के 5 शख्सियतों को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया । इनमें पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पी.वी. नरसिम्हा राव, कृषि वैज्ञानिक डॉ एमएस स्वामीनाथन, और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर शामिल हैं ।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न का सम्मान मिलना है लेकिन वह राष्ट्रपति भवन में उपस्थित नहीं हुए बल्कि आज 31 मार्च को राष्ट्रपति उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित करेंगी । आडवाणी को छोड़कर सभी 4 शख्सियतों को मरणोपरांत भारत रत्न दिया गया है । इनके परिजनों द्वारा राष्ट्रपति से सम्मान लिए गया है ।
इन लोगों ने लिया भारत रत्न
पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव का भारत रत्न अवार्ड उनके बेटे – पी वी प्रभाकर राव ने रिसिव किया । इसी तरह से एम एस स्वामीनाथन का भारत रत्न अवार्ड उनकी बेटी डा. नित्या राव ने लिया । कर्पूरी ठाकुर का भारत रत्न अवार्ड उनके बेटे रामनाथ ठाकुर ने रिसीव किया । जबकि चौधरी चरण सिंह का भारत रत्न अवार्ड उनके ग्रैंड सन जयंत चौधरी के हाथों में दिया गया ।
केंद्र ने इस साल 5 हस्तियों को भारत रत्न सम्मान देने का ऐलान किया था । 2014 में सत्ता संभालने के बाद से मोदी के कार्यकाल में मदन मोहन मालवीय, अटल बिहारी वाजपेयी, प्रणब मुखर्जी, भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को यह सम्मान मिल चुका है । 2024 के लिए इन 5 हस्तियों को मिलाकर इस सम्मान को अब तक हासिल करने वालों की संख्या 53 हो गई है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!