अब केजरीवाल के जेल से दिए गए आदेश की भी होगी जांच की किस तरीके से दिया आदेश
केजरीवाल ने जेल से कैसे दिया आदेश, जबकि उनका न किसी से संपर्क है, न ही उनके पास कोई साधन।
ED अब इस मामले की भी जांच करेगी।
आतिशी से ED करेगी पूछताछ, कैसे आतिशी तक पहुंचा केजरीवाल का आदेश।
केजरीवाल पिछले हफ्ते से तिहाड़ जेल में है और तिहाड़ जेल में उनको सिर्फ अपनी पत्नी से और पर्सनल असिस्टेंट से शाम को 4:00 से लेकर 5:00 तक ही मिलने की इजाजत है। नाही ED के द्वारा केजरीवाल को कोई लैपटॉप दिया गया है ना ही कोई प्रिंटर दिया गया है। ऐसी स्थिति में केजरीवाल द्वारा 23 मार्च को एक आदेश जारी किया गया था जिसको दिल्ली की जल मंत्री आतिशी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करके बताया गया था कि यह केजरीवाल का जी का पहला आदेश है जो की जेल से आया है और इस आदेश में लिखा गया है कि दिल्ली के उन सभी इलाकों में पानी की व्यवस्था की जाए जहां पर पानी की कमी हो रही है। अब इस आदेश पर भी ED की निगाह लग गई है कि आखिर केजरीवाल ने यह आदेश कहां से और कैसे जारी कर दिया है। क्योंकि ना तो इन दो व्यक्तियों के अलावा किसी और व्यक्ति को केजरीवाल से मिलने की इजाजत है ना ही केजरीवाल के पास कोई कागज है ना ही प्रिंटर है ना कंप्यूटर है ना ही पेन है तो आदेश जारी हुआ तो कैसे जारी हुआ।
ED करेगी जांच
एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की एक टीम इस बात की अब जांच करने के लिए लगाई गई है कि आखिरकार केजरीवाल ने आदेश कहां से और कैसे जारी किया। कौन व्यक्ति ऐसा है जो केजरीवाल को कागज और पेन मुहैया करा रहा है।
केजरीवाल है जेल के अंदर
पिछले एक हफ्ते से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने उनको 28 मार्च तक की हिरासत में रखा हुआ है। मगर केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है और वह जेल से ही अपनी सरकार चलाने में लगे हुए हैं।
हाई कोर्ट पहुंची केजरीवाल के इस्तीफा की मांग को लेकर याचिका
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने को लेकर दिल्ली के ही एक वकील ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई है और उस याचिका में उन्होंने कहा है कि आखिरकार केजरीवाल जेल से सरकार कैसे चला सकते हैं। सरकार की बहुत सारी गोपनीय फाइल होती है जिस पर सरकारी दस्खत किए जाते हैं तो केजरीवाल कहीं ना सरकारी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इस याचिका में अपील की गई है कि केजरीवाल से इस्तीफा दिलवाया जाए। हालांकि यह मामला अभी कोर्ट में है। कोर्ट इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है यह कोर्ट का विषय है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!