परिणीति राघव की पहली होली , कहां और कैसी मानी ?
भेदभाव को मिटाने वाली प्रेम के रंगों से रंगी होली को जब फिल्मी सितारे बनाते हैं तो होली के अवसर को भी चार चांद लग जाते हैं। बॉलीवुड के गीत होली के त्यौहार को प्रेम से रंग देते है।
प्रेरणा ढींगरा
जैसा कि हम सब जानते हैं की होली के त्यौहार में भारत गुलाल की खुशबू और रंग से चमक जाता है पर जब हम बात बॉलीवुड की करें तो वहां होली का अंदाज कुछ अलग ही ढंग से देखने को मिलता है। इस होली के त्यौहार में मजा तो तब आए जब सलमान खान कैटरीना को रंग लगाए। देखने वाली बात तो यह होगी कि विकी कौशल का उस समय क्या रिएक्शन होगा। क्या इस होली में सलमान और कैटरीना का पुराना प्यार भी लाल रंग की तरह दिखेगा? पर हम कहीं यह ना भूल जाए की रणबीर और आलिया भट्ट भी इस बार की होली अपनी बेटी यानी राहा के साथ मनाएंगे। कपूर्स के घर में तो राहा के आने से होली की खुशी दुगनी हो चुकी है और हो भी क्यों ना आखिर इतने सालों बाद नन्हे कदमों ने उनके घर प्रवेश जो किया है। लेकिन इन सब बातों से कहीं आप लोगों का ध्यान उन कपल से है हट तो नहीं गया है चिंकी इस बार शादी के बाद पहली होली बनेगी। गुलाल का लाल रंग हमें उनकी आंखों में भी प्यार के तौर पर दिखेगा।
जैसा कि हम सब लोग जानते हैं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने पिछले साल 24 सितंबर को शादी की थी और इस बार यह उनकी पहली होली होगी। अब राघव चड्ढा तेरे आम आदमी पार्टी के मेम्बर और परिणीति चोपड़ा फिल्मी सितारों का एक हिस्सा, आखिर इनकी होली कैसी मानेगी? जहां एक तरफ राघव चड्ढा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से परेशान है तो वही परिणीति चोपड़ा होली के त्योहार पर मस्ती की आस लगाए बैठी होंगी, तो अब देखना यह है कि इन कपल्स के बीच होली पर प्यार होगा या तकरार? आखिर परिणीति चोपड़ा अपनी पहली होली ससुराल में मनाएगी या अपने मायके में क्योंकि राघव चड्ढा तो इस बार की होली पर परेशान नजर आ रहे हैं, तो कह सकते हैं कि आम आदमी पार्टी के लोगों के लिए यह होली शायद रंगों से भारी न हो। पर भाजपा तो इस बार की होली से काफी खुश नजर आ रही है।
चलिए सितारों की बातें तो बहुत हो गई अब बात करते हैं होली के गानों की। होली के गाने न सिर्फ रंगों से बड़े होते हैं बल्कि रोमांस का भी तड़का जिंदगी में लगा ही देते हैं। होली का एक प्रसिद्ध गाना रंग बरसे भीगे चुनरवाली सिलसिला फिल्म का गाना आज भी होली पार्टी में बजाया जाता है जिससे चारों ओर धूम मच जाती है। इस गाने में अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी ने तो कमल ही कर दिया, न सिर्फ रंग बल्कि अपने प्रेम से भी रोमांस बिखेर दिया। आज के प्रेमी भी अपनी प्रेमिका के लिए होली के दिन यह गाना बजाके अपना प्यार दिखाते हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!