मच्छ मणि – होली रात को होगी अभिमंत्रित गोमेद से भी १० गुणा अतिलाभदायक
ज्योतिषाचार्य डॉ प्रितम अनुसार ईरानी फिरोजा से हजारों गुणा ज्यादा लाभदायक परिणामदायक मच्छ मणि अत्यंत ही दुर्लभ मणि है जिसका प्राचीन काल से बहुत महत्व माना गया है। छाया ग्रह राहू के दोष को शांत करने के लिए मच्छ मणि से बेहतर और कोई उपाय इस संसार में मौजूद नहीं है। इस एक रत्न की मदद से व्यक्ति अपने जीवन की हर मुश्किल से मुक्ति पा सकता है और अपने जीवन को सुखी बना सकता है।
मच्छ मणि के फायदे – Machh Mani ke fayde
गरुड़ पुराण में कहा गया है, ” मछली के सिर पर पाया जाने वाला मोती बहुत शुभ और लाभकारी होता है। यह माछ मणि एक अत्यधिक कीमती खजाना है और इसे संरक्षण, अच्छे स्वास्थ्य, धन और खुशी के लिए घर में संरक्षित किया जाना चाहिए।
महत्वाकांक्षा की प्राप्ति, गंभीर बीमारी से उबरना, सफल रोमांस, खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना करने वाले लोग इस मणि को धारण करते हैं। इस मणि में कई किलोमीटर तक अंतरिक्ष को शुद्ध करने की शक्ति है।
मच्छ मणि के लाभ – Machh mani stone benefits in Hindi
राहू के प्रकोप की वजह से व्यक्ति को धोखा मिलता है और उसे बस नुकसान होता रहता है। जिस व्यक्ति की राहू की महादशा और अंतर्दशा चल रही है उसे रात के समय मच्छ मणि (machh mani ke fayde) का एक उपाय करने से लाभ मिल सकता है।
रात को एक कटोरा लें और उसमें समुद्री नमक डालकर रख दें। सुबह होने पर मणि को कच्चे दूध या गंगाजल से साफ कर के लाल धागे में अपनी कलाई पर बांध लें या गले में पहन लें।
राहू से पीड़ित होने पर व्यक्ति छल कपट में फंस जाता है और झूठ बोलने लगता है। मच्छ मणि राहू को शांत कर जातक को ऐसे बुरे प्रभावों से बचाता है।
मच्छ मणि पहनने से क्या होता है – Machh mani dharan karne se kya hota hai in Hindi
जादू-टोना, बुरी नजर और प्रेत बाधा से भी मच्छ मणि रक्षा करता है।
यदि आपके व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है तो मच्छ मणि आपको लाखों के नुकसान से बचा सकता है।
घर या ऑफिस में वास्तु दोष के निवारण के लिए मच्छ मणि पहन सकते हैं।
हमेशा बीमार रहते हैं या आपको किडनी या पेट से संबंधित कोई रोग है तो मच्छ मणि जरूर पहनें।
कुंडली में कालसर्प दोष, केमद्रुम दोष, ग्रहण दोष, गुरु चांडाल दोष की वजह से व्यक्ति को अपने जीवन में कष्टों का सामना करना पड़ता है। यह मच्छ मणि आपके कष्टों को दूर कर सकता है।
मच्छ मणि के लाभ राहू को करे शांत व्यापार और नौकरी में दिलाए तरक्की ,धन प्राप्ति में करे मदद ,कर्ज और आर्थिक तंगी को करे दूर , विदेश यात्रा का योग हो पूरा ।
सावधानी भी जरूरी
बिना जन्मपत्री समाधान अपने मन मर्जी से रत्न या मणि धारण करना बड़ा हानिकारक हो सकता है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!