डेटिंग ऐप इस्तेमाल करने से पहले बरते कुछ जरूरी सावधानियां
जानिए क्या है यह डेटिंग और इससे जुड़े गुनाह
प्रेरणा ढींगरा
डेटिंग एप्स यानी तन्हाई मिटाने का एक जरिया। भारत में डेटिंग एप्स की लोकप्रियता आज के युवाओं में देखने को मिल रही है ऐसे में डेटिंग एप्स की पुरी जानकारी होना आवश्यक है। आज हम आपको बताएंगे इन्हीं डेटिंग एप्स या डेटिंग वेबसाइट के बारे में।
डेटिंग एप असल में है क्या?
डेटिंग एप यानी डेटिंग करने का एक जरिया जो मोबाइल से किया जाता है। डेटिंग एप्स पर आप अपने पसंदीदा इंसान से मिलते हैं और उनसे बात भी कर सकते हैं। यह एक तन्हाई मिटाने का माध्यम है जिससे आप अपना पार्टनर चुन सकते हैं। जैसे shaadi.com या भारत मैट्रिमोनी पर आप अपना जीवन साथी चुनते हैं ठीक वैसे ही इस पर आपको किसे डेट करना है यह चुन सकते हैं। हम आपको बता दें कि ऑनलाइन डेटिंग एप इस्तेमाल करने में भारत पांचवें नंबर पर है और पूरे भारत में 3 करोड़ से भी अधिक लोग डेटिंग एप का इस्तेमाल करते हैं। चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसी डेटिंग एप्स के बारे में जिसको आज के युवा काफी पसंद करते हैं।
टिंडर
अगर डेटिंग एप्स की बात करी जाए तो सबकी पहली पसंद टिंडर ही होगी। 2012 में यह डेटिंग एप भारत में शुरू हुई थी और इसे 13 भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं।
हैपन
यह ऐप आपको आपकी लोकेशन के जरिए पार्टनर ढूंढने में मदद करता है। अगर कोई व्यक्ति आपके आसपास है और आपको वह व्यक्ति आकर्षित लगता है तो आप उसे इस ऐप पर ढूंढ कर बात कर सकते हैं।
बम्बल
यह ऐप महिलाओं को भारत में ज्यादा सुरक्षा देता है। बम्बल अपने आप को बाकी अप से अलग बताती है क्योंकि इस ऐप में पहला मैसेज सिर्फ महिलाएं ही कर सकती है।
डेटिंग एप्स के जरिए सबसे ज्यादा होने वाला गुनाह
डेटिंग एप्स प्यार को बढ़ावा देती है और प्यार मैं पागल होना खतरे से खाली भी नहीं होता। जहां कुछ लोग डेटिंग एप्स को प्यार करने का जरिया बनाते हैं तो वही अपराध करने वाले लोगों के लिए ये एक गुनाह करने का जरिया भी बन चुका है। हम आपको बता दें कि डेटिंग एप महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने का माध्यम और लोगों के पैसे लूटने का तरीका भी बन चुका है। नोएडा में ही डेटिंग एप के जरिए एक महिला को एक पुरुष से प्यार हुआ था और फिर उसी पुरुष ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और उसके पैसे भी लूट लिए। कुछ डेटिंग एप्स में महिलाओं की फेक प्रोफाइल बनाकर पुरुषों से पैसे भी लिए जाते हैं। ऐसे स्कैम आए दिन डेटिंग एप के जरिए समाज में हो रहे हैं। जितनी इसकी लोकप्रियता बढ़ती है उतना ही अपराध समाज में बड़ रहा है।
कुछ लोग किसी और का डाटा इस्तेमाल करके और उसकी फोटो का यूज करके एक फेक प्रोफाइल भी बनाते हैं और लोगों को पैसे भेजने के लिए बोलते हैं। काफी बार कुछ निजी तस्वीरें भी डेटिंग एप पर लोग शेयर कर देते हैं जिसे बाद में उन्हें पैसों के लिए ब्लैकमेल भी किया जाता है। ऐसे में किसी भी फेक प्रोफाइल से सावधान रहे। डेटिंग एप से संबंधित एक केस पुणे से भी सामने आया था जिसमें महिला ने पुरुष को चाल में फंसा के उससे पैसे हड़प लिए। दरअसल पुणे में डेटिंग एप के जरिए एक पुरुष एक महिला से मिला था उन दोनों में प्यार हुआ। कुछ दिनों की बातचीत के बाद उन दोनों ने इस प्यार को आगे बढ़ाने का सोचा। पुरुष का नाम सचिन था। सचिन ने मोहब्बत में आकर पुणे के अंदर ही होटल का एक कमरा बुक कर दिया ताकि वह महिला से उस कमरे में मिल सके। जिस दिन उन दोनों के मिलने का दिन था उस दिन महिला ने कुछ बहाना बनाकर सचिन से ₹15,000 ले लिए और कुछ देर बाद महिला ने वापस सचिन को फोन करा और कहा कि उसे और पैसों की जरूरत है तो सचिन ने पैसे देने से इनकार कर दिया। फिर महिला ने उस होटल के रूम में दो लड़कों को भेजो और उन दो लड़कों ने मिलकर सचिन को खूब मारा। सचिन के पास जितना भी सोना और पैसा था उन सब को लेकर वह दोनों लड़के फरार हो गए। प्यार में टूटे आशिक सचिन ने हिम्मत करके पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई।
भारत में एक रिपोर्ट के अनुसार डेटिंग एप का प्रयोग करने वाले 67 प्रतिशत पुरुष है और 33% महिलाएं हैं। 3 करोड़ से भी अधिक लोग आज के समय में भारत के अंदर डेटिंग एप्स का इस्तेमाल करते हैं तो अब सवाल यह उठता है कि क्या डेटिंग एप सही है या गलत? डेटिंग एप्स को सही या गलत में नहीं तोल सकते पर डेटिंग एप के जरिए होने वाले क्राइम को रोक सकते हैं। डेटिंग एप्स का बंद हो जाना भी लोगों के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है। आज के समय में डेटिंग एप्स लोगों के लिए अपने अंदर के अकेलेपन को दूर करने का एक जरिया बन चुका है। अब ऐसे माहौल में तो सिर्फ सावधानी ही बरती जा सकती है। फेक प्रोफाइल से हमेशा सावधान रहना चाहिए डेटिंग एप्स में और महिलाएं जिस पुरुष से बात कर रही है उसकी पूरी जानकारी बात करने से पहले ले लेनी चाहिए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!