दिल्ली जल बोर्ड मामले में केजरीवाल नहीं जाएंगे ED के सामने
ED और केजरीवाल दोनों के बीच में लुका छुपी का खेल बिल्कुल उसी तरीके से चल रहा है जैसे चूहा बिल्ली का खेल चलता है । एजेंसी केजरीवाल को सम्मन इशू करती है और केजरीवाल उसे राजनीतिक बताकर रद्द कर देते हैं । अभी तक एजेंसी केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले के मामले में सम्मन भेजती रहती थी मगर कोर्ट के द्वारा जमानत मिलने के बाद एजेंसी ने केजरीवाल को घेरने का दूसरा रास्ता ढूंढ लिया है । और अब दिल्ली जल बोर्ड मामले को लेकर केजरीवाल को सम्मन भेजा है ।
दिल्ली जल बोर्ड मनी लांड्रीग मामले में केजरीवाल को दिया नोटिस
सीबीआई के द्वारा दिल्ली जल बोर्ड मामले की जांच की जा रही है जिसमें दिल्ली जल बोर्ड के तत्कालीन चीफ इंजीनियर जगदीश कुमार अरोड़ा पर आरोप है कि उन्होंने 38 करोड रुपए में एक टेंडर जारी किया था । जिसमें घोटाला था । इसी मामले को लेकर जुलाई 2023 में एजेंसी ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों और कुछ अन्य लोगों के दफ्तर एवं आवास पर छापेमारी की थी । जिसमें कई अहम दस्तावेज और सबूत जप्त किए गए थे ।
इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड का एक दूसरा मामला भी है जिसमें दिल्ली जल बोर्ड के बिलों के भुगतान के लिए ऑटोमेटिक मशीन लगाई जानी थी मशीन लगाई भी नहीं बिलों के भुगतान भी हुए मगर पैसा कभी भी दिल्ली जल बोर्ड के अकाउंट में जमा नहीं हुआ । यह ठेका प्रेस पर आईटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और रम पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था ।
इन्हीं दोनों मामलों को लेकर एजेंसी ने केजरीवाल को संबंध जारी किया है जिसे केजरीवाल ने अवैध बताते हुए जाने से इनकार कर दिया है । आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल केडी दफ्तर ना जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए बताया कि यह संबंध गैर कानूनी है जब केजरीवाल को कोर्ट से अंतरिक्ष भारत मिल चुकी है तो बार-बार संबंध क्यों ।
आतिशी बोली कोई रिकवरी नहीं
दिल्ली सरकार की फायर ब्रांड नीति और शिक्षा मंत्री आतिश ने कहा की 2 साल मैं सैकड़ो छापेमारी करने के बाद में एड आज तक एक भी रुपए की रिकवरी नहीं कर पाई ना ही एड को कोई सबूत मिल पाया है । यह संबंध सिर्फ राजनीतिक इशारे पर केजरीवाल को परेशान करने के लिए भेजे जा रहे हैं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!