रद्द हुई जैन की बेल ,अब दोबारा से जाना पड़ेगा जेल
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मनीलांड्रिंग मामले को लेकर जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थी । जिसे खारिज करते हुए अदालत ने सत्येंद्र जैन को तुरंत सरेंडर करने का निर्देश दिया है ।
पहले आपको बताते हैं पूरा मामला था क्या
दर्शन सत्येंद्र जैन को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने दिल्ली शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर 30 में 2022 को गिरफ्तार किया था तब एजेंसी ने आरोप लगाया था कि उन्होंने चार कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की है ।
दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल सरकार के दो और मंत्री मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में है । और लगातार कोर्ट से जमानत की मांग कर रहे हैं । मगर हर बार जमानत अर्जी कोर्ट की तरफ से खारिज की जा रही है
सत्येंद्र जैन को मेडिकल ग्राउंड पर मिली थी जमानत
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मेडिकल ग्राउंड पर जमानत दी गई थी । वह मैं 2023 में तिहाड़ जेल के वॉशरूम में फिसल कर गिर गए थे तब उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उनकी स्वास्थ्य चिंताजनक होने के कारण उनको जयप्रकाश नारायण अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी सत्येंद्र जैन से मिलने अस्पताल पहुंचे थे और उन्होंने गले लगाकर उनको आश्वासन भरे शब्दों में यही कहा होगा । कि दुख भरे दिन जल्दी ही बीत जाएंगे और जल्दी ही हम तुम्हें वापस जेल से घर लेकर आएंगे ।
मेडिकल ग्राउंड पर जमानत अब हुई खारिज
मेडिकल ग्राउंड पर मिली हुई जमानत को आज सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है और साफ शब्दों में सत्येंद्र जैन के वकीलों को कह दिया गया कि वह तुरंत अपने नजदीकी थाने में या जेल में सरेंडर करें ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!