अब पियो ऊंटनी का दूध, होता है बहुत ही फायदेमंद
राजस्थान में अब सरस डेयरी के बूथों पर मिलेगा ऊंटनी का दूध,
ऊंटनी के दूध का सेवन करने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें दूध के लिए इधर-ऊधर भटकना नहीं पड़ेगा। कारण कि सरस डेयरी के बूथ पर यह आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। गुरुवार को राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन ने इसे लॉन्च कर दिया है। शुरुआत में यह बीकानेर में सरस डेयरी के बूथों पर उपलब्ध होगा। लोगों की डिमांड को देखते हुए फिर इसे पूरे राज्य में उपलब्ध करवाया जाएगा।
कई बीमारियों से लड़ने मे सक्षम
प्रबंधनक (विपणन) विनोद गेरा ने बताया कि सरस संकुल स्थित ऑडिटोरियम में गोपालन मंत्री जोगाराम कुमावत ने इसे लॉन्च किया है। इस दौरान मंत्री ने कहा कि ऊंटनी का दूध कई बीमारियों से लडऩे में सक्षम और स्वास्थ्यवर्धक है। इससे ऊंट पालकों को भी आर्थिक संबल मिलेगा। इस दौरान गोपालन मंत्री ने राजस्थान में पहली सरस मोबाइल दुग्ध जांच प्रयोगशाला का भी शुभारंभ किया है। उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला में अत्याधुनिक एफटीआईआर तकनीक आधारित एफटीए मशीन है, जो नीदरलैंड से मंगवाई गई है। इसमें दूध में 22 तरह की अलग अलग मिलावट की जांच हो सकेगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!