वह 8 वोट इनवेलिड ही थे मैं सुप्रीम कोर्ट में दबाव में था ; अनिल मशीह प्रेसिडिंग ऑफीसर मेयर इलेक्शन चंडीगढ़
चंडीगढ़ में मेयर इलेक्शन के दौरान प्रेसिडिंग ऑफीसर रहे अनिल मशीन ने आज एक बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है 20 तारीख को सुप्रीम कोर्ट में मैं दबाव में था जिसकी वजह से मैं वकीलों के सही जवाब नहीं दे पाया और वह 8 वोट इनवेलिड ही थे जिसे सुप्रीम कोर्ट ने वैलिड करार दे दिया है । अनिल मशीन है यह बयान सुप्रीम कोर्ट के कारण बताओं नोटिस में दिया है ।
पहले आपको याद दिला देते हैं पूरा मामला था क्या
दरअसल चंडीगढ़ मेयर चुनाव में मेयर इलेक्शन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में गठबंधन था और भारतीय जनता पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही थी गठबंधन के उम्मीदवार के पास में 20 पार्षद के वोट थे जबकि भाजपा के उम्मीदवार के पास में 16 वॉट थे । मगर इलेक्शन होने के बाद जब मतों की गिनती हो रही थी उसे समय प्रेजेंटिंग ऑफिसर ने 8 वोट इनवेलिड करार दे दिए थे जिससे भाजपा उम्मीदवार विजय घोषित होकर के मेयर पद पर आसीन हुए थे मामला सुप्रीम कोर्ट में गया था और सुप्रीम कोर्ट ने उन आठ वोट को वैलिड माना और अनिल मसीह पर कड़ी टिप्पणी की थी ।
सुप्रीम कोर्ट के रुख कर रहेगा इंतजार
अनिल मसीह के इस बयान के बाद में अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर क्या रुख अपनाते हैं इस बात का इंतजार रहेगा ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!