Wild Card Entry से जा सकती है बीजेपी चंडीगढ़ की लोकसभा टिकट
चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवारों को टिकट की सूची आने पर झटका लग सकता है । ऐसा सुनने में आ रहा है कि चंडीगढ़ से टिकट के जितने भी दावेदार हैं उनसे भी ऊपर एक और दावेदार आ रहा है जिसकी वाइल्ड कार्ड एंट्री कराई जा रही है ।
वाइल्ड कार्ड एंट्री का मतलब क्या ?
वर्ल्ड कार्ड एंट्री का मतलब की केंद्रीय भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व यहां से गए हुए उम्मीदवारों के साथ हुए सवाल-जवाब और लोकल सर्वे में संतुष्ट नजर नहीं आ रहा है जिसकी वजह से किसी तीसरे व्यक्ति को या फिर चंडीगढ़ के ही किसी ऐसे शख्स को टिकट जा सकती है जिसके बारे में किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी । यह बिल्कुल उसी तरह हो सकता है जिस तरीके से तीन दिन पहले हरियाणा में पहले मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया उसके बाद में उनको लोकसभा से टिकट दे दी गई ।
वर्ल्ड कार्ड की जरूरत क्यों पड़ी ?
दरअसल पिछले काफी समय से चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के कई नेता एक मंच पर एक साथ नहीं आ रहे हैं । और अगर ऐसे में किसी एक गुट को टिकट मिल जाएगी तो दूसरा गुट तन से यहां तो मन से कहा वाली स्थिति हो सकती है । सूत्र बताते हैं कि इस बात की जानकारी केंद्रीय नेतृत्व को खुफिया रिपोर्ट में पहुंची हुई है । और केंद्रीय नेतृत्व इस बार किसी भी कीमत पर किसी भी सीट को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहता क्योंकि इस बार टारगेट बड़ा है एक एक सीट के ऊपर माइक्रो लेवल तक जानकारी जुटा जा रही है । और दूसरी बात यह कि अगर चंडीगढ़ सेट हाथ से निकल जाती है तो मेयर चुनाव में जो धब्बा लग चुका है वह पुख्ता हो जाएगा । की चंडीगढ़ की जनता मेयर चुनाव की कारगुजारी से नाराज थी । यही वजह है कि चंडीगढ़ सीट के लिए एक-एक कदम फुक फुक कर भाजपा नेतृत्व रख रहा है ।
उम्मीदवार भी रोज अपने समर्थकों से पता लगवा रहे मेरा नंबर है क्या ?
चंडीगढ़ के सभी उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों से हर दिन टिकट के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं की टिकट वाली लिस्ट में मेरा नंबर आया क्या ? और समर्थक भी पूरे दिल से नेताजी को दिलासा दे देते हैं की नंबर आएगा जरूर आएगा ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!