पेटीएम फास्टैग अब हो जाएगा बंद, 15 मार्च के बाद नहीं होगा रिचार्ज
15 मार्च से पेटीएम फास्टैग हो जाएंगे बंद। पेटीएम फास्टैग वालों के लिए हो जाएगी मुश्किल। 15 मार्च से आप लगा ले किसी दूसरे बैंक का फास्टैग। पेटीएम फास्टैग अब टोल प्लाजा पर नहीं करेगा काम। NHAI ने लिया पेटीएम के खिलाफ एक्शन।
पेटीएम फास्टैग वालों के लिए एक जरूरी सूचना। 15 मार्च से पेटीएम फास्टैग को कर दिया जाएगा बंद। अगर कोई व्यक्ति पेटीएम फास्टैग का प्रयोग करता है तो वह जल्द ही किसी दूसरे बैंक के फास्टैग का उपयोग करना शुरू कर दे। अपने बैंक को आज ही बदल ले ताकि उन्हें सफर करते वक्त टोल प्लाजा पर दिक्कत ना हो। आपको बता दे कि रिजर्व बैंक ने पेटीएम फास्टैग पर 15 मार्च के बाद रोक लगा दी है। राहत की बात तो यह है कि अगर आपके पास पेटीएम फास्टैग के अंदर पैसे हैं तो आप 15 मार्च के बाद भी उसका उपयोग कर सकते हैं पर पेटीएम फास्टैग के अंदर पैसे नहीं डलवा सकते। लेकिन एक व्यक्ति अगर पेटीएम फास्टैग को नहीं बदलता तो उसे डबल टोल्ड टैक्स देना पड़ेगा।
अगर कोई व्यक्ति अपना फास्टैग बदलना चाहता है तो उसे पहले पेटीएम फास्टैग को बंद करवाना होगा। पेटीएम पेमेंट बैंक में जाकर आप अपना फास्टैग बंद करवा सकते हैं। दूसरा फास्टैग बनवाने के लिए आपको किसी दूसरे बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा और फिर अपने डॉक्यूमेंट को जमा करवा कर आप किसी अन्य बैंक का फास्टैग उपयोग कर सकेंगे।
कौन से बैंकों में आप करवा सकते हैं अपना फास्टैग शिफ्ट
अपना फास्टैग आप एयरटेल पेमेंट बैंक , इलाहाबाद बैंक , बैंक ऑफ बड़ौदा , एक्सिस बैंक , सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, एचडीएफसी , इंडियन बैंक जैसी अन्य बैंकों में शिफ्ट करवा सकते हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!