एक इस्तीफा और बदले बदले से सरकार नजर आते हैं !!!!!!
खबरी प्रशाद पॉलिटिकल रिपोर्टर
जेजेपी बना रही बीजेपी पर दबाव , 2 सीट तो चाहिए
राजनीति में कब क्या कुछ हो जाए किसी को कुछ नहीं पता होता । कल तक जो भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में बीजेपी को लोकसभा चुनाव में साथ रखना भी नहीं चाह रही थी । एक इस्तीफा होने के साथ ही अब साथ लेकर चलने की इच्छुक नजर आ रही है । और भाजपा की इसी स्थिति को जेजेपी नेता भी भांप चुके हैं और इसलिए उन्होंने भी लोकसभा चुनाव को लेकर अब अपनी सीट की मांग बढ़ा दी है ।
कल तक बीजेपी कर रही थी जेजीपी पर एहसान अब जेजेपी करेगी बीजेपी पर एहसान
पिछले कुछ दिनों से लगातार अखबार जगत में इस बात की सुर्खियां चल रही थी कि भारतीय जनता पार्टी जेजेपी के साथ चुनाव नहीं लड़ेगी । मगर धीरे-धीरे स्थितियां बदली और जानकारी यह मिलने लगी कि हरियाणा की लोकल नेतृत्व जेजेपी को एक सीट देने को राजी हो गया है । वह भी इसलिए क्योंकि जेजेपी हरियाणा में सहयोगी है और उन्होंने 2019 में उस समय सहयोग किया था जब भाजपा 70 पार के नारे पर चुनाव लड़ते हुए 40 पर जाकर रुक गई थी । तो भाजपा नेतृत्व भी जेजेपी का एहसान उतारते हुए एक सीट अनमने मन से ही सही मगर देने को राजी हो गया था । ताकि जेजेपी का एहसान उतारा जा सके ।
अब जेजेपी 2 सीट लेने पर अडी
स्थितियों को भांपते हुए , जेजेपी नेता भी अब सौदेबाजी पर उतर आए हैं और इस बात की जानकारी मिल रही है कि जेजेपी नेतृत्व ने भाजपा नेतृत्व को इशारा दे दिया है कि दो सीट से कम पर बात नहीं बनेगी अगर गठबंधन में चुनाव लड़ना है तो , वरना जेजेपी 10 के दसों सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है ।
दुष्यंत चौटाला पहुंचे दिल्ली
जेजेपी नेता एवं हरियाणा सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को भाजपा नेतृत्व ने दिल्ली बुलाया है । संभवत आज देर शाम भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति में हरियाणा को लेकर चर्चा होनी है और चर्चा के पहले ही दुष्यंत चौटाला से सीट को लेकर बातचीत होनी है । इसी को लेकर दुष्यंत चौटाला बातचीत करने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं ।
भाजपा सिरसा सीट तो जेजेपी सिरसा के साथ हिसार सीट भी मांग रही
भारतीय जनता पार्टी जननायक जनता पार्टी को हरियाणा में सिरसा सीट देने को राजी हो चुकी है जबकि जेजेपी नेता बदली स्थिति में सिरसा के साथ हिसार की सीट पर भी अपना दावा ठोक रहे हैं । सिरसा सीट देने में भाजपा को अपना फायदा नजर आ रहा है क्योंकि वहां पर चौटाला परिवार का गढ़ है और जंग चाचा भतीजे में ही हो सकती है । सिरसा सीट से जेजेपी की तरफ से दिग्विजय चौटाला का नाम सबसे आगे चल रहा है । सिरसा इनेलो का मजबूत गढ़ है अगर यह सीट जेजेपी के खाते में आ जाती है तो इनेलो को जेजेपी के उम्मीदवार के सामने मजबूत उम्मीदवार ही उतरना पड़ेगा ।
क्या हुआ है पूरा मामला
दरअसल बीते कल हिसार से सिटिंग बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया और तुरंत कांग्रेस ज्वाइन कर ली । बृजेंद्र सिंह के इस्तीफे की भनक भाजपा के किसी भी नेता को तब तक नहीं लगी जब तक इस्तीफा नहीं हो गया । इस्तीफा की पूरी कहानी को इतना सीक्रेट रखा गया । सिर्फ वीरेंद्र सिंह के कुछ चुनिंदा लोगों को ही उनके कांग्रेस में जाने का पता था । वीरेंद्र सिंह के इस्तीफा के बाद भाजपा को हरियाणा को लेकर पूरी रणनीति बदलनी पड़ रही है । क्योंकि वीरेंद्र सिंह के साथ-साथ उनके तात श्री भी कांग्रेस ज्वाइन करने वाले हैं ।
क्या होगा अगर बात नही बनी
अगर भाजपा और जेजेपी के बीच में लोकसभा चुनाव मे सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बनी तो दोनों पार्टियों मैदान में ताल ठोकते हुई नजर आ सकती है । यह भी हो सकता है कि जेजेपी सरकार का साथ छोड़ दे ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!