शादी गैंगस्टर की , परेशान पुलिस वो भी दो राज्यों की
गैंगस्टर और लेडी डॉन की आपस में शादी, पुलिस की नाक में हुआ दम
प्रेरणा धींगरा
गैंगस्टर काला जठेड़ी जल्दी शादी रचाने जा रहा हैं। लेडी डॉन अनुराधा और गैंगस्टर काला जठेड़ी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अभी के वक्त में हर किसी की नजरे इस शादी पर टिकी हुई है। शादी की तारीख 12 मार्च की तय हुई है। काला जठेड़ी कोर्ट से पैरोल लेकर अपनी शादी की रस्में निभाएगा। द्वारका कोर्ट से दूल्हे राजा यानी गैंगस्टर काला जठेरी को 6 घंटे कि पैरोल मिल चुकी है।
गैंगस्टर और लेडी डॉन के बीच की मोहब्बत
गैंगस्टर काला जठेड़ी उर्फ संदीप और मैडम मिंच उर्फ अनुराधा की मोहब्बत लॉरेंस विश्नोई के ग्रुप में जुड़ने से शुरू हुई। जहां पर काला जठेड़ी का इतना नाम है वही पर अनुराधा भी लेडी डॉन मैडम मिंच के नाम से जानी जाती है। अनुराधा राजस्थान में अपना काम संभालती है और उनके नाम का वहां पर काफी डर भी देखा जा सकता है। अनुराधा को सब लोग मैडम मिंच के नाम से जानते हैं। मैडम मिंच का जन्म फतेहपुर के पास वाले गांव अलफासर में हुआ था और गैंगस्टर काला जठेड़ी ऊर्फ संदीप सोनीपत का रहने वाला है। बचपन से ही अनुराधा उर्फ मैडम मिंच को पढ़ाई लिखाई का काफी शौक था पर वक्त ने अनुराधा के हाथ से किताबों को छीन कर बंदूक पकड़ा दी। फतेहपुर के ही एक कॉलेज से अनुराधा ने एमबीए भी किया। आपको बता दी की अनुराधा कि पहले भी एक शादी हो चुकी है। इसे पहले भी अनुराधा ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर अपने प्यार दीपक से शादी की थी। अनुराधा के माता पिता को यह शादी बिल्कुल मंजूर नहीं थी। इसके बाद अनुराधा ने अपने प्यार दीपक के साथ भाग कर शादी कर ली। उस समय अनुराधा का जुर्म की दुनिया से कोई नाता नहीं था पर समय बदला और अनुराधा ने अपराध की दुनिया में अपना कदम रखा। अनुराधा और दीपक अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे थे और शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट किया करते थे। दोनों ही अपने जीवन में काफी अच्छा कर रहे थे। शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करते-करते अनुराधा और दीपक के सर पर कर्ज चढ़ गया। कर्ज के चलते अनुराधा ने आखिर में जुर्म का हाथ थाम लिया।
कुछ समय बाद अनुराधा बड़े-बड़े गैंगस्टरों से भी मिलने लगी और उनमें से एक आनंदपाल सिंह भी था। आनंदपाल सिंह अनुराधा की अंग्रेजी का फैन बन चुका था। आनंदपाल ने अनुराधा को अंग्रेजी सिखाने के लिए कहा। अंग्रेजी सीखने सीखने आनंदपाल और अनुराधा को आपस में प्यार हो गया और फिर अनुराधा ने अपने पति दीपक को छोड़कर आनंदपाल का हाथ थाम लिया। आनंदपाल उस समय के मशहूर गैंगस्टर हुआ करते थे। अनुराधा और आनंदपाल सिंह कुछ समय लिव इन में भी रहे। गैंगस्टर के साथ रहते हुए अनुराधा पर भी काफी आरोप लगे। अनुराधा फिर आनंदपाल के लिए काम करने लग गई। अनुराधा की जिंदगी एक और बार बदली 2017 में जब आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर हुआ। आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद अनुराधा ने आनंदपाल सिंह का पूरा कारोबार अपने हाथों में ले लिया। उसके बाद अनुराधा दिल्ली जाकर रहने लगी और तभी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से जुड़ी। लॉरेंस बिश्नोई के गैंग में जुड़ने के बाद अनुराधा की मुलाकात काला जठेरी से हुई। काला जठेरी और अनुराधा को पुलिस ने 2021 में पकड़ा। फिलहाल अनुराधा अब जमानत पर है और काला जठेरी तिहाड़ जेल में बंद कर रखा है।
कब और कैसे होंगी शादी की रस्में
लड़की चाहे कोई आम घराने की हो या एक गैंगस्टर पर शादी की चाहत तो सब में होती है। अनुराधा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि 11 मार्च को मेहंदी का प्रोग्राम है और 12 मार्च की शादी की तारीख निकली गई है। शादी होने के बाद 14 तारीख को गृह प्रवेश का भी कार्यक्रम रखा गया है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि काला जठेरी के चाचा जी का देहांत हो चुका है जिसकी वजह से शादी बहुत धूमधाम से नहीं बनाई जाएगी। चाचा जी की तेरहवीं की तारीख उन्होंने 10 मार्च की बताई है। उनकी बातों से तो यह लगता है कि रिवॉलवर रानी बिल्कुल तैयार है और जल्द ही पैरोल पर आएंगे उनके दूल्हे राजा। जब रिवॉल्वर रानी यानी अनुराधा से पूछा गया कि उन्होंने अपनी शादी के लहंगे का रंग क्या सोचा है तो उन्होंने इस बात को सरप्राइज के तौर पर रखा।
बाराती के भेष में होंगे पुलिस वाले
आपको बता दे की लेडी डॉन अनुराधा और गैंगस्टर संदीप की शादी के लिए मेहमानों की लिस्ट बना दी गई है। इस लिस्ट में जिन लोगों का नाम होगा सिर्फ उन्हें ही इस शादी में जाने की अनुमति दी गई है। शादी में जाने के लिए पहचान पत्र भी मांगा जायगा अरे शादी में बारातियों के भेष मे पुलिस वाले भी शामिल होंगे। शादी के लिए करीब 150 लोगों की लिस्ट तैयार की गई है। इस शादी का मंडप संतोष गार्डन में सजेगा। दिल्ली पुलिस के साथ-साथ तमाम राज्यों की पुलिस इस शादी में तैनात की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि संतोष गार्डन में 6 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं ताकि कोई भी भूल चूक ना हो पाए। इस शादी की खुशी ने पुलिस वालों की नाक में दम ही कर दिया है। संतोष गार्डन में अभी से ही किसी का भी आना जाना माना है। मेहमानों के साथ-साथ पुलिस वालों ने भी शादी की पूरी तैयारी कर ली है। 6 घंटे की पैरोल पर गैंगस्टर काला जठेरी अपनी शादी की रस्में निभाएंगे । लेकिन उनकी सुहागरात तो जेल में ही मनाई जाएगी। पुलिस वालों के ही साथ उन्हें भेजा जाएगा और पुलिस वाले ही सारी रस्में पूरी करने के बाद उन्हें अपने साथ वापस भी ले आएंगे। जहां पर शादी की रस्में खुशियां लाती है वहीं पर एक डर का माहौल भी बना हुआ है। पुलिस वालों पर इस बात की जिम्मेदारी है कि किसी भी तरीके की गलती ना हो पाए। । पुलिस वाले ही बाराती बनके शादी में जाते हुए नजर आएंगे और पुलिस वाले ही शादी के बाद बैंड बजाते हुए भी नजर आएंगे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!