परवाणू में एक व्यक्ति की लास टकसाल में काली मिटटी के पास बने मन्दिर के साथ खण्डहर में पड़ी मिली
दिनांक 10-03-2024 को पुलिस थाना परवाणू में एक व्यक्ति ने दूरभाष के माध्यम से सूचना दी कि इसके भाई की लास टकसाल में काली मिटटी के पास बने मन्दिर के साथ खण्डहर में पड़ी है, जिस सूचना पर पुलिस थाना परवाणू से पुलिस टीम तत्काल मौका पर पहुंची तथा लास को कब्जा में लेकर जांच शुरू कर दी । तस्दीक करने पर मौका पर पड़ा शव मनीष कुमार पुत्र रघुराज निवासी गांव व डा०खा० टकसाल तह० कसौली जिला सोलन हि०प्र० उम्र 25 वर्ष का पाया गया । मृतक के शव का बारीकी से निरीक्षण करने पर उसके शरीर में किसी भी प्रकार के चोट आदि के निशान न पाये गये । मौका पर मृतक के परिवार के सदस्यों व लोगों से पूछताछ करने पर पाया गया कि मनीष 2/3 महीने से बददी में पैट्रोल पम्प पर काम करता था तथा दिनांक 07-03-2024 को वह शिवरात्रि के लिये घर आया था । दिनांक 09-03-2024 को वह घर से चला गया था जिसके बाद वह खण्डहर में मृत अवस्था में मिला। मौका पर उसके परिवार के सदस्यों व लोगों ने मृतक की मृत्यु पर कोई शक शुबा जाहिर न किया है । अभी तक की जांच से व लोगों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ है कि मनीष की मृत्यु ठण्ड में सोने के कारण होनी प्रतीत हो रही है । मृतक मनीष का पोस्टमार्टम ई०एस०आई० अस्पताल परवाणु में करवाया जा रहा है । मामले में धारा 174 द०प्र०स० के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर जारी है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!