व्यापारियों के माल से भरे टीन शेड, किसानों को नहीं मिल पा रहा लाभ
वर्षा में किसान की फसल को बचाने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए हैं मंडी में टीन शेड
अनाज मंडी मे रबी के फसली सीजन को लेकर मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। मंडी में फसल को लेकर आने वाले किसानों के लिए शौचालय से लेकर पेयजल जैसी सुविधाओं की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही मंडी के मैनगेट से लगते हुए ही गेट पास काटने की व्यवस्था भी कराई गई है, ताकि किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। रबी के फसल के सीजन में भी पुन्हाना अनाज मंडी में बने हुए टीन शेड व्यापारियों के माल से भरे हुए हैं। जिसके चलते किसानों को टीन शेड का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं मौसम में आए दिनवर्षा हो जाती है तो किसान की फसल खुले में ही भीग जाएगी और उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पडेगा। वहीं किसानों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा से टीन शेड को खाली कराने की मांग की है।
बता दें कि किसानों की फसल को वर्षा से बचाने के लिए सरकार द्वारा पुन्हाना अनाज मंडी में दो टीन शेड बनाए हुए हैं। जिसमें आफ सीजन में व्यापारी अपने माल को लगा देते हैं, लेकिन फसल के सीजन में मार्केट कमेटी के अधिकारी खाली करा लेते हैं। जिससे मंडी के दोनों टीन शेड व्यापारियों के माल से भरे हुए हैं। ऐसे में किसान खुले आसमान के नीचे अपनी फसल को रखने के लिए मजबूर हैं।
12000 क्विंटल सरसों की हो चुकी है आवक
पुन्हाना अनाज मंडी में शनिवार को शाम पांच बजे तक 1200 क्विंटल सरसों की आवक हो चुकी है। दिन-प्रतिदिन मंडी में आवक बढऩे के साथ ही किसानों की संख्या भी बढ रही है, लेकिन इसके बाद भी किसानों को मिलने वाली टीन शेड जैसी सुविधा के प्रति प्रशासन गंभीर नहीं है।
इस मामले मे मार्केट कमेटी के सचिव विजय कुमार ने किसानों से भी अपील है कि वो फसल में नमी खत्म होने के बाद ही फसल को बेचने के लिए मंडी में लाएं, ताकि उन्हें फसलों को बेचने में किसी प्रकार की समस्या ना हो।
फसल के सीजन को दखते हुए व्यापारियों को निर्देश देकर टीन शेड को जल्द ही खाली कराया जाएगा, ताकि किसान अपनी फसल को टीन शेड में उतार सकें और उन्हें टीन शेड का लाभ मिल सके।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!