विधायक ने तीन काजवियों सहित विभिन्न वार्डों में पांच करोड़ रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत
मुबारकपुर में बने नए बस स्टैंड का उद्घाटन किया
डेराबस्सी शहर में उद्घाटनों का सिलसिला पिछले कई दिनों से लगातार जारी है। इसी श्रृंखला के तहत हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने तीन काजवियों समेत विभिन्न वार्डों में करीब 5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया, वहीं मुबारकपुर में बने नए बस स्टैंड का उद्घाटन कर इसे जनता के लिए खोल दिया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती आशु उपनेजा, अधिकारी जगजीत जज, ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षद एवं बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे। विधायक रंधावा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ईसापुर-भांखरपुर के बीच सड़क पर नए कॉजवे का निर्माण, तहसील रोड पर स्थित कमेटी सेंटर का नवीनीकरण, गुलाबगढ़ से बेहड़ा रोड पर स्थित कॉजवे का निर्माण, ग्रीन वैली में इंटरलॉक टाइल्स का निर्माण, वार्ड नंबर 5 में चार दीवारों का निर्माण, ट्रक यूनियन के पास कॉजवे का निर्माण, वार्ड नंबर 4 में बावा कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल्स, वार्ड नंबर 1 में डीएसपी कार्यालय के पास आवासीय क्षेत्र में इंटरलॉकिंग टाइल्स, वार्ड नंबर 5 से एसटीपी तक आरसीसी पाइप बिछाने, वार्ड नंबर 12 एवं 13 से मुख्य सड़क तक पाइप बिछाने एवं वाल्मिकी धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। विधायक ने कहा कि शहर के तीन काजवा को ऊंचा किया जायेगा ताकि बरसात के दिनों में राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि ईसापुर चौ पर स्थित पुल के दोनों तरफ रेलिंग नहीं होने के कारण पुल की हालत काफी खराब हो गयी थी, हर साल बरसात के मौसम में लोगों के वाहनों के साथ-साथ मानव जीवन भी पानी में बह जाता था। उपरोक्त सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आज नये काजवे के निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया है। रंधावा ने कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी को सत्ता में आए दो साल हो गए हैं। इन दो सालों में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब की जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए दिन-रात काम किया है। जिसके नतीजे सबके सामने हैं। लोगों को मुफ्त बिजली, आम आदमी क्लीनिक, युवाओं को पक्की नौकरियां, अपराध में कमी, पर्ची की राजनीति पर रोक, शिक्षा का स्तर बढ़ाने के प्रयास, स्वास्थ्य सुविधाएं, मरीजों को अस्पताल से मुफ्त दवा दी जा रही है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!