तुम जितने भेजोगे सम्मन हम उतने ही बना देंगे स्कूल : केजरीवाल
केजरीवाल ने किया केंद्र पर हमला, दिया ईडी को जवाब
अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन पर एक बार फिर से पलटवार किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी को लेकर सीधा भाजपा के ऊपर पलटवार कर दिया है।
अपने बयान में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “मोदी नहीं तो कौन? सबको तो जेल में डाल दिया फिर लोग कहते हैं मोदी नहीं तो कौन? अगर यह काम कर लेते तो आज ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की जरूरत नहीं पड़ती। साल 2014 से 2015 तक इस देश में दो चीज हुई। 2014 में लोगों ने भाजपा की सरकार बनाई और उन्हें भारी बहुमत से केंद्र में जिताया सर 2015 में दिल्ली के अंदर एक नई पार्टी को मौका दिया और भारी बहुमत से आम आदमी पार्टी को विजय बनाया “। यह बात आज दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बजट पर चर्चा के दौरान कही । अरविंद केजरीवाल ने यह भी वादा किया कि अगले साल का बजट मनीष सिसोदिया खुद पेश करेंगे।
यही नहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी एक पोस्ट में कहा कि “मैं स्कूल बनाता जाऊंगा , तुम समन भेजते रहो, तुम अपना धर्म निभाओ में अपना धर्म निभाऊंगा”। उन्होंने इस पोस्ट के दौरान यह भी ऐलान किया कि दिल्ली में नए आर्ट स्कूल बनाए जाएंगे क्योंकि उन्हें ईडी से भी आठ समन भेजे गए थे।
वैसे तो ईडी के आठवें सामान के लिए आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने सारे सवालों का जवाब देने के लिए 12 मार्च के बाद की डेट मांगी है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ईडी को सारे सवालों का जवाब देंगे।
तुम जितने समन भेजोगे हम उतने स्कूल बनाएंगे ऐसा वादा अरविंद केजरीवाल ने खुद किया है अब बात यह है कि क्या आर्ट स्कूल दिल्ली में बनाए जाएंगे? केजरीवाल का केंद्र पर सीधा हमला कहीं उन्हें भारी न पड़ जाए। AAP के अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को जेल से छुड़ाने का भी वादा किया है। केजरीवाल के मुताबिक और बयान के अनुसार अगला बजट खुद मनीष सिसोदिया पेश करेंगे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!