गुरुग्राम में हुई मारपीट, दो फेमस यूटूबेर का नाम आया सामने
एल्विश यादव का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। एल्विश यादव एक जाने माने यूट्यूबर के साथ बिग बॉस OTT -2 के विजेता भी रह चुके हैं। एक तस्वीर से शुरू हुआ विवाद अब एक दूसरे को जान से मारने तक आ गया है। एल्विश यादव ओर मुनाव्वर फारुकी की गले मिलते हुए की तस्वीर ने पुरे सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद एक युटुबर ने उन्हें ट्रोल किया और इसी के चलते एल्विश यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
आखिर पूरा मामला क्या था?
एल्विश यादव जो की शुरू से ही युवाओं में फेमस है। उनका नाम अक्सर किसी न किसी विवाद में सुनने को मिलता है। यह मामला एक तस्वीर से शुरू हुआ था। दरअसल उस तस्वीर में एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी को एक क्रिकेट मैच के दौरान गले मिलते हुए नजर आ रहे है और यह बात उनके एक फैन जो की खुद एक यूट्यूबर है, उन्हे पसंद नहीं आई। जिसके चलते उन्होंने एल्विश यादव को सोशल मिडिया पर ट्रोल भी किया था। उन्होंने एल्विश यादव की गाली गलौच करते हुऐ कि विडियो अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर शेयर की और उसपे लिखा “एलविश भाई की दिल छू लेने वाली बात”। एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी की तस्वीर के बाद फैंस में एक नाराजगी फैल गई थी। इस पूरे मामले में एल्विश यादव उस समय सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे थे। उसके बाद जो पीड़ित यूट्यूबर थे उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें वह 10:00 बजे रात गुरुग्राम के लिए रवाना हुए। गुरुग्राम में जाकर उनकी मुलाकात एल्विश यादव से हुई। मुलाकात एक लड़ाई में बदल गई और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के बाद एल्विश यादव ने पीड़ित यूट्यूबर को जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद पीड़ित युटुबर ने एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया।
पीड़ित यूट्यूबर का नाम सागर ठाकुर है। सागर ठाकुर का मैक्सटर्न के नाम से एक यूट्यूब चैनल भी है। पीड़ित यूट्यूबर ने बताया कि एल्विश यादव से बात करने के लिए वह पूरी तरीके से तैयार थे पर एल्विश यादव ने आते ही उन पर मारपीट शुरू कर दी। एल्विश यादव वहां अकेले नहीं मौजूद थे उनके साथ 8-10 लोग साथ आए थे। पीड़ित ने बताया कि एल्विश यादव ने उन पर हमला बोल दिया और उन्हें चेहरे पर मारा, नाक पर मारा शरीर पर भी हमला किया।
एल्विश यादव आखिर है कौन
एल्विश यादव एक यूट्यूबर, गायक और बिग बॉस OTT 2 के विजेता है। एलवीश जन्म 14 सितंबर 1997 में हुआ था। एल्विश यादव अभी के समय में गुरुग्राम, हरियाणा के अंदर रहते हैं। एल्विश यादव के इंस्टाग्राम पर 16.3 मिलियन फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 15 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। एल्विश यादव का असली नाम सिद्धार्थ यादव है पर यूट्यूब में अपनी जिंदगी की शुरुआत करते वक्त उन्होंने अपना नाम सिद्धार्थ से हटाकर एलविश रख दिया। एल्विश यादव के बिग बॉस जीतने के बाद एक मीटअप रखवाया गया जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे।
पहले भी एल्विश यादव का नाम सुर्खियों में आया है। नोएडा की एक रेव पार्टी को लेकर एल्विश यादव पहले भी चर्चा में रह चुके हैं। रेव पार्टी के दौरान ही एल्विस यादव पर सांप की तस्करी का भी आरोप लगाया गया था। नोएडा में रेव पार्टी ऑर्गेनाइज करवाने के लिए एल्विश यादव को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था। रेव पार्टी के दौरान सांप तस्करी भी की गई थी। सांप तस्करी में एक मुख्य आरोपी राहुल का नाम भी शमिल था। जब पुलिस ने इस मामले की चांच कि तब राहुल की एक डायरी में रेव पार्टी ऑर्गेनाइज करवाने वालों के नाम मौजूद थे। राहुल ने पुलिस के सामने यह कबूल किया कि वह पहले भी एल्विश यादव के स्टूडियो में सांप लेकर आए थे। एल्विश यादव पर सांप के जहर की तस्करी का आरोप लगाया गया था।
सागर ठाकुर ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई और कहा कि एल्विश यादव को जल्द जेल होनी चाहिए। पुलिस ने एफआईआर में आईपीसी की धारा 147, 149, 323, और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की लेकिन हत्या की धमकी जैसी कोई भी धाराएं नहीं लगाई। पीड़ित युटुबर ने पुलिस वालों पर इल्जाम लगाया कि पुलिस ने एफआईआर बदल दी है। एल्विश यादव का मनमानी करना एक हद तक सही नहीं है।
अब सवाल ये है कि क्या यह सच में एक मारपीट का मामला है या एक पब्लिसिटी स्टंट?
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!