बहनों को तोहफा, भाईयो से क्यों मुंह मोड़ा?
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह ही महिलाओं को एक और तोहफा देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम ₹100 कम कर दिए हैं। इस फैसले का पूरे देश की महिलाओं ने स्वागत किया है।
रक्षाबंधन पर भी कम की गई थी ₹200 कीमत
महिला दिवस के पहले सिलेंडर के दामों में कटौती रक्षाबंधन के समय भी की गई थी। तब सिलेंडर के दाम में ₹200 की कटौती की गई थी। उस वक़्त मोदी के सिलेंडर का दाम कम करते ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओणम और रक्षाबंधन के त्योहार पर सिलेंडर के दाम घटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहनों को एक बड़ा तोहफा दिया है। इसी के साथ बीते कल ही उज्ज्वला योजना पर दी जाने वाली गैस सब्सिडी को भी 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है।
बहनों को तोहफा, तो भाइयों से क्यों नाराजगी?
जहां प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा सिलेंडर पर दाम कम किए जाने को लेकर महिलाओं ने स्वागत किया है तो वही भाइयों को भी इस बात की उम्मीद जगी है कि लोकसभा चुनाव के पहले हमारी तरफ भी सरकार देखेगी और पेट्रोल डीजल के दाम भी कम किए जाएंगे। पेट्रोल पंप पर तेल भरवा रहे दीपक कुमार से जब हमने सिलेंडर के दाम कम होने पर सवाल पूछा, कि इससे फायदा ही होगा तो भड़क कर बोले सिलेंडर महीने में एक लगता है लेकिन पेट्रोल रोज डलवाना पड़ता है। दाम तो पेट्रोल के काम होने चाहिए। मोदी जी बहनों पर तो परोपकार कर जा रहे हैं लेकिन भाइयों की तरफ भी तो निगाह कर ले।
टारगेट बड़ा, लोगो को उम्मीद पेट्रोल डीजल के दाम हो सकते है कम
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में 400 सीट से ज्यादा जीतने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरने जा रही है। लगातार ऐसे लोग लुभावन फैसले सरकार की तरफ से किये जा रहे हैं ताकि लोग चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ही वोट दें। आने वाले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगती है तो ऐसी उम्मीद की जा रही है कि लगभग 5 से लेकर 7 रुपए तक पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सकते हैं। क्योंकि पिछले 23 महीनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार एक जैसी बनी हुई है। कई राज्य में तो पेट्रोल की कीमत ₹100 प्रति लीटर से भी ज्यादा है। आखरी बार पेट्रोल डीजल के दाम 21 में 2022 को कम किए गए थे तब पेट्रोल पर ₹8 और डीजल पर ₹6 कटौती की गई थी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!