महिलाएँ अपना लक्ष्य निर्धारित करे तथा लगन के साथ उसे पाने के लिए प्रयासरत रहे : प्रियंका पुनिया
कुरुक्षेत्र में महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पाई अकैडमी पंचकुला की संस्थापक तथा शिक्षाविद् प्रियंका पुनिया ने मुख्यतिथि के रूप में भाग लिया ।इस अवसर पर श्रीमती पुनिया ने छात्राओं ,लेक्चरर तथा प्रोफ़ेसर्स को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को अपने जीवन में पाँच एफ़ पर ध्यान देना चाहिए ।
फिट , फ़ोरसाइट , फाइनेंसियल इंडिपेंडेंट , फ़ीयरलेस एंड फैबुलस । इन पाँच शब्दों का को समझाते हुए उन्होंने लड़कियों तथा महिलाओं को शारीरिक, मानसिक तथा भावनात्मक रूप से फिट रहने की सलाह दी ।इसी के साथ उन्हें ख़ुद का लक्ष्य धारण करने तथा पूरी लगन और ज़िद के साथ उसे प्राप्त करने के लिए फ़ोकस्ड रहने की ज़रूरत है ।श्रीमती पुनिया ने कहा कि यह महिलाओं के लिए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना बहुत ज़रूरी है और उन्हें अपने साथ साथ अपने जीवन में बाक़ी महिलाएँ जैसे उनकी माँ , दादी बहन तथा भाभी कोई भी हो उनका भी ध्यान रखें तथा साथ दें । अपने जीवन के निर्णय स्वयं ले । इस अवसर पर में भारत ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट्स के चेयरमैन ओम नाथ सैनी वाइस चेयरमैन भारत सैनी ,डायरेक्टर रुबेल शर्मा प्रिंसिपल ऑफ़ फार्मेसी डॉक्टर सुरेश कुमार उपस्तिथ रहे ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!