गैस का सिलेंडर आज से ₹100 सस्ता ; महिला दिवस पर महिलाओं को तोहफा
महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
लोकसभा चुनाव के पहले केंद्र की मोदी सरकार ने महिला दिवस के बहाने महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है और घरेलू गैस के दाम में₹100 की कमी की है इस बात की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि महिला दिवस पर केंद्र सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है ।
लोकसभा चुनाव में आधी आबादी पर सब की निगाहें
लोकसभा चुनाव के पहले इस कदम को माना जा रहा है कि देश की आधी आबादी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निगाहें हैं और इस बार का भारतीय जनता पार्टी का टारगेट भी बड़ा है तो इसलिए हर एक वोटर को खुश करना भी है । यही वजह मानी जा रही है की महिला दिवस के बहाने प्रधानमंत्री ने महिलाओं को खुश किया है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!