पंचकुला कल हुई सेक्टर 2 में महिला की हत्या / लूट की वारदात सुलझाई
पंचकूला/ 07 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 06.03.2024 को पंचकूला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मकान न. 164, सेक्टर-2,पंचकूला में एक बुजुर्ग दम्पति के साथ लूट की वारदात हुई है।जो सूचना प्राप्त होते ही पंचकूला पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए मौका पर पहुँचकर सबसे पहले मकान मालिक कर्नल आर.के. शर्मा, उनकी पत्नी सुषीला (मृतक) वा नौकरानी राममूर्ति को ईलाज के लिए हस्पताल में दाखिल करवाया वा पंचकूला पुलिस के उच्चाधिकारियों श्री शिबास कबिराज पुलिस कमिश्रर पंचकूला, सुमेर प्रताप सिंह पुलिस उपायुक्त पंचकूला, पुलिस उपायुक्त क्राईम मुकेश मलहोत्रा , अरविंद कम्बोज एसीपी क्राईम पंचकूला मौका घटनास्थल का निरिक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरा का निरिक्षण किया गया ।
इसके उपरांत अपराधी की सगीनता के मध्यनजर पुलिस कमिश्रर के दिशा-निर्देशानुसार वारदात को सुलझानें के लिए प्रंबधक थाना सेक्टर 05 पंचकूला रुपेश चौधरी व अन्य अपराध यूनिटों की 5 अलग अलग टीम डीसीपी क्राईम अध्य़क्षता व एसीपी क्राईम की देखरेख में तैयार की गई ।
पुलिस कमिश्रर के दिशा निर्देशानुसार तैयार की गई पुलिस की टीमों द्वारा इस वारदात पर कार्रवाई करते हुए श्रीमति अनुराधा शर्मा पुत्री आर.के. शर्मा की शिकायत पर धारा 302, 307, 397, 452, 34 भा.द.स.
व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित किया गया। इसके उपरान्त पुलिस की टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए सी0सी0टी0वी0 फुटेज चैक करने पर मकान मालिक कर्नल आर0के0 शर्मा के नौकर विजय (मुख्य आरोपी) व इसकेअन्य 2 साथियों के रूप में हुई। पुलिस टीमों द्वारा साईबर सैल की सहायता व सी0सी0टी0वी0 कैमरों तथा अन्य सोर्सो की मदद से आरोपियों को तलाश करने के लिए अलग-2 जगह दबिश दी गई।जिस पर नि0 निर्मल सिंह, इन्चार्ज डिटैक्टिव स्टाफ, पंचकूला की टीम द्वारा तीनों आरोपियान 1. विजय कुमार पुत्र सूरजमल, वासी गांव माजरी, पंचकूला, 2. बिट्टू पुत्र जुल्म सिंह, वासी खडग मंगौली, पंचकूला, 3. विजय उर्फ रोमियो पुत्र मदनदास, वासी खडग मंगौली, पंचकूला को रात्री के समय नाका विकास नगर, पंचकूला के पास से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
जिनकी पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी विजय मकान मालिक के घर पर बतौर केयर टेकर नौकरी करता था और आरोपियान ने योजना बनाई कि इस घर में बुजुर्ग दम्पति रहते हैं। जिनको लूटने की नियत ने इन्होने इस घटना को अन्जाम दिया था ।जिस आधार पर आरोपियान को गिरफतार किया गया । जिनकोआज पेश अदालत किया जाएगा ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!