प्रशासन के खिलाफ जाकर मेयर ने पास किया 2500 करोड़ का बजट
नगर निगम में अब होगा नया विवाद
भाजपा ने लगाया था ऑब्जेक्शन प्रशासन ने ली कानूनी राय और आज की बैठक की थी रद्द
मेयर की बैठक में कमिश्नर आनंदिता मित्रा भी नहीं पहुंची
चंडीगढ़ नगर निगम में आज बजट बैठक होनी थी और एक विशेष सत्र भी आयोजित होना था । मगर आज होने वाली बजट बैठक शुरू हो उसके पहले ही बैठक को रद्द करने को लेकर नगर निगम की तरफ से एक ऑफिशल लेटर जारी कर दिया गया था । मगर उसके बावजूद भी मेयर कुलदीप सिंह टीटा ने बुधवार को नगर निगम की पहली मीटिंग बुलाई । यह मीटिंग निगम का अगले साल का बजट पास करने को लेकर थी ।
बीजेपी पार्षदों का विरोध दरकिनार
इस बजट बैठक के लिए भाजपा पार्षदों ने विरोध किया था । बीजेपी पार्सल तूने चिट्ठी लिखी थी जिसमें कहा गया था कि बजट को पहले फाइनेंस एंड कांट्रैक्ट कमेटी में लाया जाता है उसके बाद बजट पेश किया जाता है । जिसको लेकर नगर निगम ने कानूनी रैली और नगर निगम सेक्रेटरी ने मेयर को पत्र लिखकर यह बता दिया कि आज की मीटिंग रद्द की जा रही है । उसके बाद भी मेयर कुलदीप सिंह टीटा ने बजट की बैठक बुलाई और उसे बजट बैठक में आम आदमी पार्टी के 10 और कांग्रेस के साथ पार्षद मौजूद रहे । और 2024 25 के लिए 2500 करोड रुपए के बजट को पास कर दिया ।
आगे क्या होगा
बिना भाजपा पार्षदों के मेयर ने बजट पास तो कर दिया मगर क्या इस बजट को अप्रूव माना जाएगा । भारतीय जनता पार्टी इस बैठक को अवैध मानते हुए हाईकोर्ट का रख कर सकती है । वही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस चंडीगढ़ की जनता को आने वाले चुनाव में यह बताएंगे कि भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के निवासियों के हित की बात नहीं करती है इस वजह से इस बजट को रुकवाने के लिए कोर्ट का सहारा लिया गया है ।
हालांकि आज की नागर निगम की बैठक के बाद में , खबर लिखे जाने तक भारतीय जनता पार्टी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है जैसे ही इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया आएगी वह भी अपडेट की जाएगी ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!