दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने उड़ाया मजाक ,क्योंकि फेसबुक इंस्टाग्राम डाउन
देर रात लगभग 8:52 पर फेसबुक और इंस्टाग्राम पूरी दुनिया में लगभग डाउन हो गए । जिसे दुनिया भर के यूजर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ना तो कोई पोस्ट अपलोड कर पा रहे थे ना ही डाउनलोड कर पा रहे थे । लगभग 1 घंटे तक फेसबुक डाउन था और लगभग डेढ़ घंटे तक इंस्टाग्राम डाउन रहा । फेसबुक लॉगिन करने के लिए यूजर्स के व्हाट्सएप और ईमेल पर रिकवरी कोड भेजे जा रहे थे। मगर कई यूजर्स के पास यह कोड नहीं पहुंचे जिनके पास कोड आ भी रहा था तो यह अपलोड नहीं हो पा रहा था। फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने को लेकर मेटा पर रात 9:00 बजे तक ही लगभग 25000 लोगों ने शिकायत दर्ज कर दी थी ।
सोशल मीडिया पर कौन-कौन से ऐप है मेटा कंपनी के
सोशल मीडिया पर फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर सर्विस मेटा कंपनी की है । जिसमें फेसबुक के 398 करोड़, व्हाट्सएप 278 करोड़, इंस्टाग्राम 144 और मैसेंजर को 104 करोड लोग चलाते हैं ।
एलन मस्क ने ट्विटर पर उड़ाया मेटा का मजाक
पूरी दुनिया में आज ही दौलत मे नंबर वन बने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पूर्व में ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने फेसबुक, इंस्टाग्राम डाउन होने का मजाक उड़ाया। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा , यदि आप यह पोस्ट पढ़ पा रहे हैं तो इसका कारण यह है कि हमारे सरवर काम कर रहे हैं । एलन मस्क ने सीधे-सीधे मेटा को आड़े हाथों लिया और बताने की कोशिश की कि हमारा सर्वर बहुत अच्छा है और प्रतिद्वंदी कंपनी यानी की फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर को परेशान हालत में दिखा दिया । हालांकि 3 महीने पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की भी सर्विस डाउन हो गई थी तब दुनिया भर में इस प्लेटफार्म के यूजर लगभग आधे घंटे तक इस सर्विस का उपयोग नहीं कर पाए थे।
यह पहली बार नहीं जब फेसबुक डाउन हुआ हो इसके पहले 2 साल पहले फेसबुक , इंस्टाग्राम व्हाट्सएप 6 घंटे तक बंद रहे थे और लगभग 5 साल पहले 10 घंटे तक लोगों को फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप से दूर रहना पड़ा था । तब लोगों की मिली जुली प्रतिज्ञा आई थी कि नकली फेसबुक से तो अच्छा असली वाली फेस है । क्योंकि 10 घंटे सोशल मीडिया डाउन रहने से लोगों ने एक दूसरे से फोन पर बातचीत की थी और हाल-चाल लिया था ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!