माउथ फ्रेशनर खाया ,खून आया क्या है ड्राई आइस जो करती है नुकसान
रीतेश माहेश्वरी
हरियाणा के बड़े शहर की एक घटना आज पूरे देश के लिए चर्चा का विषय बन गई । जहां पर तीन जोडे एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गए थे खाना खाने के बाद में महिला वेटर ने उनको माउथ फ्रेशनर दिया माउथ फ्रेशर खाने के साथ ही पांच लोगों को खून की उल्टियां होने लगी और तबियत बिगड़ गई ।
पहले जान लीजिए पूरा मामला क्या है ?
दर्शन हरियाणा के गुरुग्राम शहर के तीन परिवार के कुछ लोग सेक्टर 90 स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे ।खाना खाने के बाद होटल की महिला वेटर ने इन सभी को खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशर दिया । माउथ फ्रेशनर लेने के साथ ही उनकी तबीयत खराब हो गई और खून की उल्टियां होने लगी । आप यह भी है की तबीयत खराब होने के बाद होटल स्टाफ में किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं किया ।
माउथ फ्रेशनर के नाम पर दी ड्राई आइस
दरअसल महिला वेटर ने गलती से माउथ फ्रेशनर की जगह पर ड्राई आइस इन सभी लोगों को दी। जिससे इन सभी लोगों की तबीयत बिगड़ गई । जब महिला वितरण से इन लोगों ने पूछा कि हमें क्या खिलाया है तो उसने वह पैकेट सामने रख दिया जिसमें से उसने कथित माउथ फ्रेशनर लिया था । मामला पुलिस तक पहुंचा और मामला दर्ज कर लिया क्या जिसमें की मैनेजर को गिरफ्तार किया गया और होटल का मालिक फिलहाल फरार है ।
सवाल इस बात का की आखिर क्या है ड्राई आइस , जिसको कहा जा रहा है खतरनाक
गुरुग्राम की घटना के बाद में सबसे ज्यादा चर्चा में जो चीज आई है वह है ड्राई आइस । आखिर क्यों मना किया जाता है ड्राई आइस को इस्तेमाल करने से तो जानते हैं क्या है ड्राई आइस का पूरा सिस्टम
क्या होती है सूखी बर्फ या ड्राई आइस
आजकल बाजार के साथ घरों में भी ड्राई आइस का चलन बढ़ रहा है । असलियत में सूखी बर्फ को ड्राई आइस कहा जाता है । ड्राई आइस कार्बन डाइऑक्साइड का ठोस स्वरूप होती है इसकी सबसे ज्यादा खास बात क्या बहुत ज्यादा ठंडी होती है इसका तापमान माइनस 80 डिग्री तक होता है । जबकि घरों में जो बर्फ जमी जाती है उसका तापमान माइनस दो तीन डिग्री तक होता है । यह सामान्य बर्फ की तरह नहीं होती इसलिए इसको छूने से भी मना किया जाता है । इस बर्फ को बनाने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड को लगभग 110 डिग्री फारेनहाइट तक ठंडा करके रखा जाता है जिससे यह गैस बर्फ बन जाती है और फिर इसको छोटे टुकड़ों में बदल दिया जाता है ।
ड्राई आइस का कहां होता है इस्तेमाल
ड्राई आइस को मेडिकल से लेकर फूड इंडस्ट्री इस्तेमाल करती है । फिल्म की शूटिंग थिएटर वगैरह में इसका इस्तेमाल होता है । जहां कोरे बादल जैसे इफेक्ट देने के लिए ड्राई आइस का उपयोग होता है । इसका इस्तेमाल कूलिंग एजेंट के तौर पर भी किया जाता है ।
क्यों होती है इतनी खतरनाक की जा सकती है जान
दरअसल ड्राई आइस कार्बन डाइऑक्साइड होती है । यह बहुत ज्यादा ठंडी होती है जिसकी वजह से एक आम व्यक्ति के शरीर की कोशिकाएं ड्राई आइस के संपर्क में आने के साथ मर जाती है इसलिए इसको सीधे छूने से मना किया जाता है । विशेषज्ञ इसको और टाइट बॉक्स में भी नहीं रखने की सलाह देते हैं क्योंकि इससे गैस निकलती है एयर टाइट बॉक्स में रखने से उसमें विस्फोट हो सकता है ।
अब आते हैं वापस इस मामले पर , गुरुग्राम वाले मामले में जैसे ही दंपतियों ने जैसे ही कथित माउथ फ्रेशनर को मुंह में डाला वह मुंह की कैसे कोशिकाओं के संपर्क में आया ।और विस्फोट हो गया । जिसकी वजह से सबको लगा कि खून की उल्टियां होने लगी है । हालांकि जिन लोगों के साथ या दर्दनाक हादसा हुआ उनको अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है । लेकिन आपके लिए भी अगर आप ड्राई आइस का इस्तेमाल करते हैं तो सावधानी बरते ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!