तोशाम हल्का उनका घर और तोशाम के लोग उनके परिवार के सदस्य : अनिरुद्ध चौधरी
तोशाम, दीपक माहेश्वरी: रविवार को बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष एवम् कांग्रेस नेता अनिरुद्ध चौधरी ने क्षेत्र के गांव ढाणी रिवासा में पहुंचकर एक शादी समारोह में शिरकत की वहीं गांव जुई खुर्द में पुत्र प्राप्ति की खुशी में आयोजित दिशोटन कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान ग्रामीणों ने अनिरुद्ध चौधरी का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि तोशाम क्षेत्र उनका अपना घर है और तोशाम हल्के के लोग उनके परिवार के सदस्य हैं। क्योंकि उनके दादा पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के समय से ही यहां के लोगों के साथ उनका पुराना पारिवारिक संबंध चलता आ रहा है। अनिरुद्ध का कहना था की तोशाम हल्के के लोग बंसीलाल परिवार के कार्यक्रमों में शामिल होते रहे हैं और बंसीलाल परिवार तोशाम हल्के के लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहा है। उसी कड़ी में आज भी गांव ढाणी रिवासा में आयोजित महेंद्र कुमार के लड़के की शादी में पहुंचकर उन्होंने बेटे को नवविवाहित जीवन की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद दिया। वहीं जुई खुर्द में भी भाई बिल्लू को पुत्ररत्न की प्राप्ति पर घर पहुंचकर शुभकामनाएं दी और नवजात बच्चे को आशीर्वाद दिया। इस दौरान परिजनों व रिश्तेदारों सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!