गिर जाएगी सुक्खू सरकार या फिर बदल जाएगी बदला जाएगा हिमाचल में मुख्यमंत्री चेहरा
बीते कल से हिमाचल की सुक्खू सरकार पर संकट के बादल गहरा रहे हैं । राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग होने के बाद 6 कांग्रेसी विधायकों का चाय नाश्ता भाजपा खेमे में करना कहीं ना कहीं सुक्खू सरकार के माथे पर पसीने ला चुका हैं । देर शाम को ही हिमाचल कांग्रेस के 6 विधायक और तीन निर्दलीय विधायक पंचकूला पहुंच गए थे । पहले यह विधायक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रुके बाद में इन विधायकों को सेक्टर तीन स्थित होलीडे इन होटल में ठहराया गया जहां से सुबह 10:00 बजे यह विधायक निजी हेलीकॉप्टर से हिमाचल के लिए वापस जा चुके हैं ।
किसका था हेलीकॉप्टर और किसकी शह पर पहुंचे थे पंचकूला विधायक
राजनीति हर वक्त शह और मात का खेल है । यहां कब वजीर राजा बन जाए और राजा वजीर बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता । हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के पहले एक हेलीकॉप्टर शॉट खेलकर कांग्रेस सरकार को लोकसभा चुनाव के पहले चित कर दिया है । अब लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को अपनी सरकार किसी भी कीमत पर बचाने की पड़ गई है । जिसको लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं कर्नाटक के डिप्टी मुख्यमंत्री डीके शिवाकुमार शिमला पहुंच चुके हैं । राजनीतिक गलियारों में सवाल इस बात का चल रहा है कि आखिर हिमाचल से कांग्रेस विधायकों को भाजपा में कौन लेकर के आया और किसका हेलीकॉप्टर था जिससे कांग्रेस विधायक वापस शिमला जा रहे हैं ।
अगर मुख्यमंत्री चेहरा बदले तो वापस आ जाएंगे बागी विधायक
बागी विधायकों के खेमे के एक विधायक ने कांग्रेस हाई कमान को सीधा संदेश दे दिया है कि मुख्यमंत्री बदल दीजिए हम वापस आ जाएंगे । आपको बता दे पिछले कई महीनो से हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से तमाम विधायक नाराज चल रहे हैं । और राज्यसभा चुनाव के पहले तो विधायकों ने खुलकर बता दिया था कि हम कांग्रेस के पक्ष मतदान नहीं करेंगे ।
भाजपा पहुंची गवर्नर के पास बोली अल्पमत में है सुक्खू सरकार
भारतीय जनता पार्टी हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने देर रात हिमाचल गवर्नर शिव प्रसाद शुक्ला से मुलाकात की और सुक्खू सरकार के फ्लोर टेस्ट की मांग की है । अगर गवर्नर जयराम ठाकुर की मांग से सहमत हो जाते हैं तो सुखविंदर सिंह सुक्खू को बहुमत साबित करने के लिए कह सकते हैं और ऐसी स्थिति में सुखविंदर सिंह की सरकार पर खतरे के बदले आ सकते हैं । इसी को देखते हुए कांग्रेस आल्हा कमान ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा से और डीके शिवकुमार को कर्नाटक से देर रात ही शिमला भेज दिया है ।
बागी विधायकों को मनाने की कोशिश से जारी
हिमाचल में सुख सरकार से नाराज चल रहे विधायकों को मनाने की कोशिश से अंदर खाने में शुरू हो चुकी है । 6 चेहरे तो सामने आ ही चुके हैं मगर इसके अलावा भी कई और ऐसे चेहरे हैं जो मौके का फायदा उठाएंगे और अपनी नाराजगी आला कमान को दिखाने की कोशिश करेंगे । यह भी जानकारी मिल रही है कि बागी विधायकों के गुट को मनाने के लिए दो विधायकों को मंत्री पद से नवाजा जा सकता है । क्योंकि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री का चेहरा बदलना कांग्रेस के लिए भारी पड़ सकता है । विधायकों का आश्वासन यह दिया जा सकता है कि लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बदल दिया जाएगा तब तक शांति बनाए रखें और कांग्रेस के साथ रहे ।
अब देखना यह होगा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और डीके शिवाकुमार किस तरीके से विधायकों को मना पाते हैं । ताकि हिमाचल सरकार पर आए हुए संकट के बदले कुछ समय के लिए तो टाल सके ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!