पंचकूला में अब विपक्ष हटवाएगा अमीरों का अतिक्रमण , गरीबों के तो खुद सरकार हटा रही
अगर आप भी आज के युग में इमानदार पत्रकारिता में सहयोग देना चाहते हैं तो मात्र ₹105 खर्च करें और हमारे E-पेपर में जाकर पेपर सब्सक्राइब कर सकते हैं ₹105 में 1 साल तक अखबार पढ़ें ।
खबरी प्रशाद सिटी रिपोर्टर
पंचकूला नगर निगम के विपक्षी पार्षद उतरे अमीरो का अतिक्रमण हटवाने
पंचकूला नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती है। मगर अक्सर यह देखा जाता है कि यह कार्रवाई सिर्फ और सिर्फ गरीब तबके पर होती है। जबकि नगर निगम एरिया क्षेत्र में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। मगर क्योंकि उनके तार सत्ता के साथ जुड़े होते हैं इसलिए निगम की गाड़ी का स्टेरिंग उस तरफ कभी नहीं घूमता। घूमता है तो सिर्फ और सिर्फ गरीब की तरफ।
विपक्ष के पार्षदों में उठाया जिम्मा अमीरों के भी अतिक्रमण हटाओ
आज सेक्टर 8 में भारतीय जनता पार्टी के एक कद्दावर नेता का एक होटल है। जिसके पीछे नगर निगम पंचकूला के कांग्रेस कोटे से पार्षदों ने वहां पर नगर निगम की गाड़ी को रोक लिया और उनसे पूछा कि इस होटल के पीछे इतना अतिक्रमण है। आपको यह अतिक्रमण क्यों नहीं दिखाई पड़ा। क्या इसलिए कि यह भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए नेता का है। आपको बता दे आज नगर निगम के द्वारा कुछ रेहड़ियों को जप्त किया गया था। इन रेहड़ी में आइसक्रीम बेचने वाले, सड़क के किनारे रेहड़ी लगाकर अपना गुजर बसर करने वाले लोग थे। मगर हंगामा तब हुआ जब पार्षद सलीम दबकोरी, पार्षद संदीप सोही, पार्षद अक्षयदीप चौधरी, पार्षद गौतम प्रसाद ने अतिक्रमण विभाग की टीम के मौके पर मौजूद प्रमुख से पूछा कि आखिरकार इस होटल का अतिक्रमण क्यों नहीं हटाया जा रहा। इसी होटल का क्यों पंचकूला में जितने भी अमीरों ने होटल बना रखे उनमें इतना अतिक्रमण है उन पर निगाह क्यों नहीं जाती । शहर की दुकानदारों के द्वारा जो अतिक्रमण किया गया है वह अतिक्रमण विभाग को क्यों नहीं दिखाई देता । और अगर दिखाई देता अतिक्रमण तो सिर्फ गरीबों का ही अतिक्रमण क्यों दिखाई देता है ।
होटल मालिक ने बगल के टॉयलेट ब्लॉक पर कर लिया कब्जा; आने-जाने का रास्ता किया बंद
पेनिनसुला होटल के बिल्कुल ठीक बगल में सेक्टर 8 और 9 की डिवाइडिंग पर एक पब्लिक टॉयलेट बना हुआ है। होटल के मालिकों द्वारा उस टॉयलेट का रास्ता पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है। यहां तक की टॉयलेट में काम करने वाले लोगों से जब हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि हमने रास्ते को लेकर कई बार सुपरवाइजर से शिकायत की है। मगर लोगों को आने-जाने का रास्ता नहीं मिलता। लोग सड़क पर अपना वाहन खड़ा करके और टॉयलेट के लिए आते हैं। हालांकि पार्षदों ने जब होटल मालिक से इस रास्ते को बंद करने के लिए पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं इसको दो-तीन दिन के अंदर ही खुलवा दूंगा । जिसके वीडियो खबरी प्रसाद अखबार के पास मौजूद है ।
मौके पर पहुंचे होटल मालिक और मांगी 1 घंटे की मोहलत
मौके पर होटल मालिक भी पहुंचे और उन्होंने नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते से सामान को ना ले जाने की अपील की और कहा कि आज सामान छोड़ दें, कल सामान हटवा लिया जाएगा। मगर मीडिया को देखते हुए शायद अतिक्रमण दस्ते की भी मजबूरी रही होगी कि वह सामान नहीं छोड़ सके। जो सामान गाड़ी में लद गया था वह लेकर चलते बने। बाकी सामान के लिए उन्हें छोड़ते हुए कहा कि 1 घंटे में सारा सामान हट जाना चाहिए वरना आकर के दोबारा लेकर के जाएंगे। हमारे संवाददाता ने वहां पर लगभग 1 घंटे तक इंतजार किया। मालिक ने चुकी लिखकर दिया था इसलिए 1 घंटे के अंदर ही उन्होंने उस जगह से सारा अतिक्रमण जिसे वह कंस्ट्रक्शन मैटेरियल कह रहे थे हटवा दिया।
सवाल एक बार फिर इसी बात का उठना है कि पंचकूला में अतिक्रमण की गाड़ी सिर्फ और सिर्फ गरीबों के अतिक्रमण की तरफ हमेशा जाती नजर आती है मगर चाहे वह होटल मालिक हो चाहे वह अन्य दुकानदार हो या कोई और हो उनका अतिक्रमण कभी क्यों नहीं गिराया जाता अगर कभी विभाग की गाड़ी वहां पहुंच भी जाती है तो सत्ता पक्ष के किस न किसी बड़े नेता का फोन अधिकारियों को पहुंच जाता है और अधिकारी मजबूरी बस मुंह लटका कर वहां से वापस चले जाते हैं ।
अगर आप भी आज के युग में इमानदार पत्रकारिता में सहयोग देना चाहते हैं तो मात्र ₹100 खर्च करें और हमारे E-पेपर में जाकर पेपर सब्सक्राइब कर सकते हैं ₹105 में 1 साल तक अखबार पढ़ें ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!