जॉनी खेल तुमने शुरू किया था खत्म हम करेंगे : मेयर आज नहीं लेंगे शपथ
चंडीगढ़ नगर निगम के नवनियुक्त मेयर कुलदीप टीटा का शपथ ग्रहण समारोह आज टला
चंडीगढ़ नगर निगम के नवनियुक्त मेयर कुलदीप टीटा आज सुबह 11:00 मेयर पद के लिए शपथ लेने वाले थे मगर अचानक बिल्कुल 18 जनवरी की प्रेसिडिंग ऑफीसर की फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह मेयर के घर पर अचानक कोई जरूरी काम आ गया जिसकी वजह से वह आज शपथ ग्रहण नहीं करेंगे । यह जानकारी आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदान की गई है ।
जब इस जानकारी को लेकर कंफर्म करने के लिए हमारे संवाददाता ने आम आदमी पार्टी के एक कद्दावर नेता को फोन किया तो फोन उठाने के साथ ही नेताजी ना हाय हेलो ना राम-राम ना गुड मॉर्निंग ना ही आज हुआ सत श्री अकाल , फोन उठातेही नेताजी सीधे-सीधे बोल पड़े
जॉनी खेल तुमने शुरू किया था खत्म हम करेंगे ।
जब संवाददाता ने उनसे इस डायलॉग का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे पता है आप सिर्फ आज मेयर शपथ क्यों नहीं ले रहे इसके लिए अपने फोन किया है । तो आज पूरी आम आदमी पार्टी सभी मीडिया कर्मियों को जो भी फोन कर रहे हैं उनको यही जवाब देगी और कुछ नहीं ।
इसका मतलब है कि जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने मेयर चुनाव को जीतने के लिए रणनीति अपनाई थी । कुछ उसी राह पर अब आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ ईकाई भी चल रही है । संकेत ऐसे मिल रहे हैं की डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव में भी वही रानीत अपनाई जाएगी जो रास्ता भाजपा ने दिखाया है । यानी खेल तो होगा और पूरी तरीके से खेल होगा । शतरंज की इस बिसात पर भाजपा के लिए भले आज की तारीख में बहुमत हासिल हो मगर जब बिशात बिछेगी और पासे चले जाएंगे तब पता चलेगा की शतरंज की विशाल पर चले जाने वाले पासे किसकी तरफ गिरते हैं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!