हमारे किसान हमे वापस करो , हम कराएंगे फ्री मे इलाज
राजनीति में इंसानियत हुई तार तार
किसान आंदोलन में अब मेरे किशन तेरे किसान , वाली नौबत आ गई है । क्योंकि पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल को एक पत्र लिखा है जी पत्र में उन्होंने लिखा है कि पंजाब के एक किसान प्रितपाल सिंह जो की रोहतक पीजीआई में भरती है और वहां पर उनका इलाज चल रहा है उनको पंजाब सरकार को सौप जाए ताकि पंजाब सरकार में उनका मुफ्त में इलाज कराया जा सके ।
यह पत्र लिखने की नौबत इसलिए आई है क्योंकि इस समय पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है पंजाब के तमाम किसान दिल्ली जाना चाहते हैं जबकि हरियाणा सरकार उन्हें किसी भी कीमत पर हरियाणा के रास्ते दिल्ली जाने नहीं देना चाहती । जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है । और केंद्र में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है मगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है । आम आदमी पार्टी की सरकार तो किसानों का समर्थन करती है मगर हरियाणा पंजाब के सरहद पर बैठे किसानों को भारतीय जनता पार्टी किसान नहीं मानती और इनको फर्जी किसान कहती है ।
इस पत्र को देखकर तो ऐसा लगता है कि जैसे राजनीति में इंसानियत पूरी तरीके से खत्म हो गई है वरना इस तरीके का पत्र ना लिखा जाता । सरकारें कहीं की भी हो पंजाब की हो हरियाणा की हो उत्तर प्रदेश की हो दिल्ली की हो अस्पताल में डॉक्टर के लिए सिर्फ मैरिज होता है उसे इससे कोई मतलब नहीं होता कि वह किस राज्य का है कि मजहब का है कि धर्म का है किस जाति का है । डॉक्टर इन सब चीजों से ऊपर उठकर इलाज करते हैं । मगर राजनीति कहां इन बातों को समझती है राजनीति तो सिर्फ वोट बैंक के लिए लड़ाई लड़नी है और उसे सिर्फ अपने वोट बैंक से मतलब है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!